Panna News: टेंट व्यापारियों का होली मिलन समारोह आयोजित

By - Bhaskar Hindi |20 March 2025 11:20 PM IST
- होली सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया
- क्षेत्रीय पत्रकारों का भी कलम एवं ङायरी देकर सम्मानित किया गया
- पत्रकार जितेन्द्र दुबे व मदन तिवारी साहित पत्रकारगण शामिल रहे
Panna News: कस्बे के एक निजी पैलेस में होली के अवसर पर टेंट व्यापारियों ने होली सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के सभी टेंट व्यापारियों को सम्मानित किया गया साथ ही क्षेत्रीय पत्रकारों का भी कलम एवं ङायरी देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष रम्मू साहू ने बताया की टेंट व्यापारियों के योगदान को मान्यता देने और उन्हें सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उनके व्यवसाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन, समाज में योगदान और अन्य सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित गया है।
इस अवसर पर टेन्ट एसोसिएशन के सचिव नत्थू साहू, संचालक अजय सिंह, संयोजक गंगाराम सोनी, कार्यवाहक सदस्य मोनू चौबे सहित पत्रकार जितेन्द्र दुबे व मदन तिवारी साहित पत्रकारगण शामिल रहे।
Created On :   20 March 2025 11:20 PM IST
Next Story