Panna News: पन्ना में दो बड़ी वारदात, अलग - अलग सड़क हादसों में 2 की मौत

पन्ना में दो बड़ी वारदात, अलग - अलग सड़क हादसों में 2 की मौत
  • पन्ना में दो बड़ी वारदात
  • अलग - अलग सड़क हादसों में 2 की मौत
  • जानें कहा-कहां की है ये घटनाएं

डिजिटल डेस्क, सतना। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सामने आए 2 सडक़ हादसों में बुजुर्ग समेत 2 लोगों की मौत हो गई, जिस पर मर्ग और अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।

केस-1

नागौद पुलिस ने बताया कि पन्ना जिले के देवेन्द्रनगर थाना अंतर्गत ग्राम गिरवारा निवासी मनीष तिवारी और संदीप कुमार विश्वकर्मा पुत्र बद्री प्रसाद, रविवार दोपहर को कार क्रमांक एमपी 16 जेडसी 6681 से नागौद आए थे। रात करीब साढ़े 10 बजे दोनों लोग गाड़ी से वापस जा रहे थे, तभी माड़ाटोला पेट्रोल पंप के पास कार बेकाबू होकर सडक़ किनारे लगे पेड़ से टकराते हुए खेत में पलट गई। इस हादसे में दोनों लोग घायल हो गए, जिनको स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान संदीप की मौत हो गई। तब पुलिस ने मर्ग कायम कर सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया।

केस-2

सिविल लाइन टीआई योगेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि बराकला निवासी उमेश प्रसाद शुक्ला 62 वर्ष, सोमवार दोपहर को गांव से बाइक लेकर जेपी रोड बगहा में रहने वाले भाई के घर आ रहे थे, तकरीबन ढाई बजे जब वह बगहा चौराहे पर पहुंचे, तभी पीछे से आई बोलेरो ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे उमेश प्रसाद गाड़ी से उछलकर सडक़ में जा गिरे और सिर में गंभीर चोट आने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आरोपी ड्राइवर और उनके साथी मौके से गाड़ी छोडक़र भाग गए, तो वहीं सूचना मिलते ही बगहा पहुंचे थाना प्रभारी ने बुजुर्ग के शव को मरचुरी भेजने के साथ परिजनों को भी हॉस्पिटल बुलवा लिया, उनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराते हुए शव परिजन को सौंप दिया।

Created On :   19 March 2025 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story