मोदी 3.0: नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने पर बोले सीएम मोहन यादव - "9 तारीख भारत के इतिहास का एक नया दिन बनेगी"
- नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया
- सीएम मोहन यादव ने जताई खुशी
- कहा - '9 तारीख भारत के इतिहास का एक नया दिन बनेगी'
डिजिटल डेस्क, भोपाल। नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, "एनडीए की बैठक में यशस्वी प्रधानमंत्री को नामित किया है और जिस उत्साह और उमंग के साथ में कल की जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। 9 तारीख भारत के इतिहास का एक नया दिन बनेगी।"
उन्होंने आगे कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी एनडीए के घटक दल के नेता होने के नाते और भारतीय जनता पार्टी के हमारे वरिष्ठ नेता भी है…. और जिस प्रकार का समय चल रहा है… भारत को और आगे बढ़ाने के लिए एक बार फिर वे तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे और ये देश की आजादी के बाद पहले ऐसे गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री होंगे जो तीसरी बार इतने अच्छे बहुमत के साथ… खासकर भारत को तीसरी आर्थिक ताकत बनाने के लिए और विभिन्न प्रकार के विकास के सारे एजेंडों को आगे बढ़ाने के लिए शपथ लेंगे, दुनिया इसका इंतजार कर रही है और हम सब भी इंतजार कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि कल मैं पुनः अपने मित्रों के साथ यहां (दिल्ली) में पूरे इस कार्यक्रम का साक्षी भी बनूंगा …. मेरी अपनी ओर से यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को अग्रिम शुभकामना बधाई.
Created On :   8 Jun 2024 3:59 PM IST