टीकाकरण के लिए विद्यार्थी कर रहे प्रयास (कहानी सच्ची है)

Students are making efforts for vaccination (story is true)
टीकाकरण के लिए विद्यार्थी कर रहे प्रयास (कहानी सच्ची है)
जागरूकता टीकाकरण के लिए विद्यार्थी कर रहे प्रयास (कहानी सच्ची है)

डिजिटल डेस्क, दमोह। जनभागीदारी द्वारा बडे-बडे लक्ष्यों को भी सुगमता एवं शीघ्रता से प्राप्त किया जा सकता हैं। ऐसा ही एक मामला शासकीय नवीन माध्यमिक शाला लिधौरा का हैं जहां पर कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य की सक्रिय पहल से प्रेरणा लेकर शासकीय नवीन माध्यमिक शाला लिधौरा के विद्यार्थी अपने अभिभावकों से कोरोना का दूसरा डोज लगवाने की अपील कर रहे है। साथ ही बाल केबीनेट के सदस्य, विद्यालय की शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, सरपंच, सचिव और शिक्षक ग्राम में भ्रमण कर सीएचओ और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से लोगो में जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे है। इस सबंध में प्रधानाध्यापक माधव पटेल ने बताया लोगो को प्रेरित करने के लिए गांव की दीवारों पर स्लोगन को लिखवाया है और विद्यालय के डिजीलेप व्हाट्सएप समूह में निरंतर अपील भी जारी की जा रही है। साथ ही शिक्षक लगातार बच्चों से समन्वय स्थापित कर टीकाकरण को गति प्रदान कर रहे है।

Created On :   18 Nov 2021 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story