राजनीति: गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला, वक्फ कानून का किया बचाव

पटना, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को बेगूसराय संसदीय क्षेत्र में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद नेता पसमांदा मुसलमानों के विरोधी हैं और उनके विकास में बाधा डालने का काम कर रहे हैं।
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "तेजस्वी यादव नहीं चाहते कि पसमांदा मुसलमानों और महिलाओं को उनका हक मिले। वह उनके उत्थान के खिलाफ हैं।"
वक्फ (संशोधन) अधिनियम का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि यह गरीब और हाशिए पर पड़े मुसलमानों, खासकर पसमांदा तबके के लोगों के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए है, न कि राजनीतिक ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए।
उन्होंने कहा कि संसद द्वारा पारित कानून पूरे देश पर लागू होता है। तेजस्वी यादव की सरकार सत्ता में नहीं आ रही है। उन्हें इसे रोकने का कोई अधिकार नहीं है।
इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि अगर बिहार में उनकी सरकार सत्ता में आती है तो वह इस कानून को "कूड़ेदान में फेंक देंगे"। उन्होंने कहा कि यह कानून संविधान के खिलाफ है।
इस दौरान गिरिराज सिंह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और उन्हें अज्ञानी बताया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यह भी समझ नहीं आता कि वह क्या बोल रहे हैं। "राजघराने" में जन्मे होने के कारण वह बिना सोचे-समझे बोलते हैं।
कांग्रेस द्वारा कन्हैया कुमार को आगे किए जाने पर सिंह ने कहा, "राहुल गांधी के पास अपना चेहरा भी नहीं है, अगर वह किसी और को चेहरा बना देंगे तो क्या बदलाव आएगा?"
उन्होंने हाल ही में बेगूसराय में राहुल गांधी के संक्षिप्त दौरे का मजाक उड़ाते हुए कहा, "राहुल गांधी बेगूसराय में बदलाव लाने के लिए 45 मिनट के लिए आए थे? यह जगह बिहार का औद्योगिक और राजनीतिक केंद्र है, कोई फोटो खिंचवाने का मौका नहीं।"
गिरिराज सिंह ने दावा किया कि दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 1985 में बेगूसराय में पेट्रोकेमिकल प्लांट लगाने का वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में ही यहां पेट्रोकेमिकल्स में 25,000 करोड़ रुपए का निवेश हुआ।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 April 2025 1:23 AM IST