- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का...
सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें- कलेक्टर श्री शर्मा!
डिजिटल डेस्क | जबलपुर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत में लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री राजेश बाथम, श्री शेरसिंह मीणा व सुश्री विमलेश सिंह सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा करते हये कहा कि, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को संवेदनशीलता के साथ समय सीमा में निराकृत करें, कोई भी प्रकरण बिना अटेंड किये उच्च स्तर पर न जाये और यह कोशिश करें कि वह एल वन स्तर पर ही निराकृत हो जाए।
इसके साथ ही लंबित पत्रों की समीक्षा के दौरान उन्हें भी समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान 100 दिनों से अधिक के प्रकरण की समीक्षा कर अधिकारियों से कहा कि समय सीमा में पत्रों का निराकरण सुनिश्चित करें। लंबित पत्रों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जिस विभाग में ज्यादा लंबित शिकायतें हैं, वे अधिकारी व्यक्तिगत रूप से इसके लिए उत्तरदायी होंगे। साथ ही कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए सभी को अनिवार्य रूप से वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो जाए। कलेक्टर शर्मा ने जोर देते हुए कहा कि 20 तारीख को जिले की रैंकिंग होती है अत: उसके पूर्व अपने-अपने विभागीय प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित कर लिया जाये।
इस दौरान समाधान व लंबित पत्रों के निराकरण पर भी जोर दिया गया। खरीफ उपार्जन में पंजीयन के सत्यापन के साथ समिति की लोकेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये वहीं एपीसी की बैठक की पूर्व तैयारियां करने को कहा गया। स्थापना दिवस के अवसर पर उद्योग व उद्यानिकी विभाग को आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अंतर्गत कुछ अच्छा करने के निर्देश भी दिये।
Created On :   19 Oct 2021 5:12 PM IST