- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम...
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता संपन्न!
डिजिटल डेस्क | जबलपुर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में प्रचलित विभिन्न गतिविधियों की शृंखला में शालेय स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति श्री कर्मवीर शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष मिश्र के मार्गदर्शन एवं जिला क्षय एवं एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ. दीरज दवंडे एवं डॉ. प्रभा मिश्रा, प्राचार्या महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नेतृत्व में आज मंगलवार को आहूत किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ व्याख्याता अर्चना पाठक, डॉ. श्रीमती संध्या जैन एवं विद्यालय की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती समिता जग्गी के कुशल सानिध्य में उपस्थित समस्त स्कूली छात्राओं द्वारा विविध अलग-अलग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
इस अवसर पर अध्यात्मिक योग परिसर के शंकल लाल जडिय़ा, प्रियंका लखेरा एवं अशोक गुप्ता द्वारा विभिन्न प्रतिभागी विजयी छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। इस दौरान जिला क्षय एवं एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ. धीरज दवंडे ने कहा कि टीवी को जड़ से समाप्त करने के लिए चिकित्सक और स्वास्थ्य अमला पूरी गंभीरता से प्रयासरत है किन्तु उक्त दिशा में भावी पीढ़ी एवं जन सहयोग की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। इसी क्रम में वरिष्ठ व्याख्याता अर्चना पाठक द्वारा लोगों को टीबी रोग के बारे में जागरूक किये जाने तथा टीबी का मरीज मिलने पर तुरंत उपचार प्रारंभ किया जाये, जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग एवं दीपक फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त और कृत कार्यवाहियों के बारे में बताया गया एवं आश्वस्त कराया गया कि आगामी प्रत्येक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यालय परिवार द्वारा क्षय उन्मूलन परिचर्चा को एजेंडे के रूप में अवश्य शामिल रखा जावेगा।
तत्संबंधी जन चेतना प्रचारण के संबंध में पोस्टर का विद्यालयीन सूचना पटल चस्पा कराया जाकर उपस्थित छात्राओं के मध्य क्षय उन्मूलन पम्पलेट/जानकारी उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम के संयोजक एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक/पीएमडीटी समन्वयक द्वारा संयुक्त रूप से जिले की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी जाकर शालेय स्वास्थ्य गतिविधियों में समस्त अंर्तविभागीय अधिकारियों-भावी पीढ़ी छात्राओं से समन्वय की अपील की गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार के समस्त विद्वान गुरुजन, क्षय उन्मूलन विभाग के अधिकारीगम दीपक फाउंडेशन के समन्वयकगण एवं विद्यालयीन परिवार की छात्राएं प्रमुखता से उपस्थित रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी समिता जग्गी एवं आभार प्रदर्शन वीरेन्द्र गुप्ता एसटीएस के द्वारा किया गया।
Created On :   10 March 2021 3:34 PM IST