दिल्ली में डिवाइडर से कार टकराने के बाद लगी आग

Fire broke out after car collided with divider in Delhi
दिल्ली में डिवाइडर से कार टकराने के बाद लगी आग
दिल्ली दिल्ली में डिवाइडर से कार टकराने के बाद लगी आग
हाईलाइट
  • दिल्ली में डिवाइडर से कार टकराने के बाद लगी आग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह एक कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि उन्हें दक्षिण दिल्ली में मूलचंद मेट्रो स्टेशन बस स्टॉप के पास एक सड़क पर सुबह करीब 9.45 बजे कार में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दो दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया।कार लाजपत नगर से चिराग दिल्ली की ओर जा रही थी।अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, आग पर 15 मिनट में सुबह 10.05 बजे तक काबू पा लिया गया।

इस बीच, बदकिस्मती से कार चला रही 26 वर्षीय महिला को मामूली चोटें आईं और उसे राहगीर ने इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।अधिकारी ने कहा, उसे फिलहाल मूलचंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   20 Jun 2022 9:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story