राजनीति: जैसे भगवान राम का मंदिर बना, वैसे कृष्ण मंदिर भी बनेगा देवकीनंदन ठाकुर

बक्सर, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर मंगलवार को बिहार की ऐतिहासिक और पौराणिक धरती बक्सर पहुंचे। वह शहर के आईटीआई मैदान में 9 से 15 अप्रैल तक सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा करेंगे। इस आयोजन को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
बक्सर पहुंचने पर देवकीनंदन ठाकुर का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह वामन भगवान की धरती है, विश्वामित्र की धरती है। बक्सर की धरती पर धर्म की विजय हुई है और अधर्म का पतन हुआ है।
उन्होंने कहा, "इस पावन धरती पर भगवान श्री राम भी आए और यहीं से उन्होंने धर्म की स्थापना की शुरुआत की थी। हम भी आशा करते हैं कि भगवान की धरती पर आकर उस धर्म का प्रचार-प्रसार कर सकें। हम भी अपने युवा बच्चों को वह ज्ञान दे सकें। आने वाले संकटों से हमारे बच्चे बच सकें, ऐसा प्रयास हम करेंगे।"
उन्होंने कहा कि यह राम की धरती है और "जैसे भगवान श्री राम का मंदिर बना है, वैसे ही भगवान कृष्ण का भी मंदिर बनेगा"।
बक्सर के आईटीआई मैदान में होने वाली श्रीमद्भागवत कथा को लेकर पूरी तैयारी की गई है। कथा की शुरुआत से पहले 9 अप्रैल की सुबह आठ बजे शहर में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल तक पहुंचेगी। इस कलश यात्रा को भव्य बनाने को लेकर ऊंट और घोड़ों को शामिल किया जाएगा।
जिला प्रशासन ने भी आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया है, ताकि हजारों की संख्या में दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। प्रशासन भीड़ प्रबंधन और यातायात प्रबंधन का खास ध्यान रख रहा है। इस कथा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 April 2025 8:03 PM IST