आरक्षण विधेयक के मुद्दे पर अब सामान्य वर्ग की एंट्री, कहा-76 प्रतिशत आरक्षण योग्यता का अपमान
भास्कर ब्यूरो, रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण विधेयक फिलहाल राजभवन और सरकार के बीच चलरहे टकराव के बीच सामान्य वर्ग ने एंट्री मारी है। सामान्य वर्ग के विभिन्न संगठनों ने यहां बै ठक कर आरक्षण संशोधन विधेयक का विरोध करते हुए कहा है कि 76 प्रतिशत आरक्षण योग्यता का अपमान है।
ब्राह्मण, क्षत्रिय, सिंधी,जैन और वैश्य समाज के प्रतिनिधियों ंने कहा की 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा से उन्हें आपत्ति नहीं है, लेकिन इससे अधिक सीमा करना केवल वोट बैंक की राजनीति है।
यह राज्य के सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम करेगा।सामान्य वर्ग के प्रतिनिधियों ने एक साथ सहमत होकर कहा कि यह आरक्षण पूरी तरह असंंवैधानिक है। वोट बैंक की राजनीति के लिए इसे लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह विधेयक समाज में विभाजन कार्य सिद्ध होगा। साथ ही इसका भविष्य में भी विरोध किया जायेगा।
Created On :   9 Jan 2023 10:47 PM IST