अपराध: हरियाणा बंगाल की घटना से आक्रोशित चरखी दादरी के हिंदू संगठनों ने खून से लिखा ज्ञापन सौंपा

हरियाणा  बंगाल की घटना से आक्रोशित चरखी दादरी के हिंदू संगठनों ने खून से लिखा ज्ञापन सौंपा
हरियाणा के चरखी दादरी में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल सहित कई हिंदू संगठनों ने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम खून से ज्ञापन लिखा और डीसी कार्यालय में सौंपा।

चरखी दादरी, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। हरियाणा के चरखी दादरी में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल सहित कई हिंदू संगठनों ने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम खून से ज्ञापन लिखा और डीसी कार्यालय में सौंपा।

इस दौरान, हिंदू संगठनों ने चरखी-दादरी की सड़कों पर उतरकर ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन किया और विरोध मार्च निकाला। साथ ही, ममता बनर्जी पर दंगा भड़काने का आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को चरखी दादरी के रोज गार्डन में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सहित कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एकजुट हुए। उन्होंने अपने खून से राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखा और प्रदर्शन करते हुए दादरी के बाजारों से होकर परशुराम चौक पहुंचे। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया।

विहिप की प्रधान रोशनी देवी और बजरंग दल के संयोजक अमित गोपालवास की अगुवाई में हिंदू संगठनों ने बंगाल हिंसा की जांच एनआईए से करवाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई।

रोशनी देवी ने मीडिया को बताया कि आज का आयोजन पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून की आड़ में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के विरुद्ध है। सभी राज्यों में बंगाल में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध किया जा रहा है। यहां से लगभग 500 परिवार पलायन कर चुके हैं। पश्चिम बंगाल में एक सैनिक के घर पर हमला किया गया है। इससे साफ होता है कि यह केवल हिंदुओं से नहीं, राष्ट्र से नफरत है।

अमित गोपालवास ने मीडिया से कहा, "हमने सीएम ममता बनर्जी का पुतला दहन कर राष्ट्रपति के नाम डीसी कार्यालय को खून से लिखकर ज्ञापन सौंपा है। हम चाहते हैं कि बंगाल में हिंदुओं के साथ हो रहा अत्याचार जल्द से जल्द बंद हो। हम राष्ट्रपति से निवेदन करते हैं कि ममता सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करें।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 April 2025 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story