- Home
- /
- राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत...
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत रोजगार मेला आयोजित
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जिला पंचायत द्वारा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सिलाई कार्य में निपुण ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं एवं युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्थ कराने के लिए जबलपुर गार्मेंट्स एंड फ़ैशन डिजाइन क्लस्टर तथा जबलपुर अपेरल इनोवेशन एंड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के सहयोग से शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। लेमा गार्डन स्थित जबलपुर गार्मेंट्स एंड फ़ैशन डिजाइन क्लस्टर परिसर में आयोजित इस रोजगार मेले मे कुल 463 प्रतिभागियों द्वारा पंजीयन करवाया गया एवं मेले में शामिल हुई 18 निजी संस्थाओं द्वारा 348 प्रतिभागियों का विभिन्न पदों पर चयन किया गया। कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक श्वेता महतो, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र विनीत रजक, जिला प्रबंधक अखिल शुक्ला, जिला प्रबंधक रूपेश अग्रवाल, गारमेंट क्लस्टर मे प्रबंध संचालक श्रेयांश जैन, जेमा के अध्यक्ष अनुराग जैन की उपस्थिती उल्लेखनीय रही।
Created On :   20 Nov 2021 6:26 PM IST