- Home
- /
- मुख्यमंत्री स्टालिन ने शहीद पुलिस...
मुख्यमंत्री स्टालिन ने शहीद पुलिस अधिकारी के परिवार को एक करोड़ रुपये का सौंपा चेक
- बकरी चोरों ने पुलिस अधिकारी को मार दिया था
डिजिटल डेस्क, चेन्नई । तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने बुधवार को शहीद हुए स्पेशल पुलिस उपनिरीक्षक एस.के. भूमिनाथन के परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक सौंप दिया।
भूमिनाथन की रविवार तड़के उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह तिरुचि जिले में बकरी चोरों का पीछा कर रहे थे। शनिवार को नाइट ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी ने दोपहर 2 बजे बाइक सवार बकरी चोरों का पीछा किया और 15 किमी का पीछा कर एक गिरोह को पकड़ लिया। हालांकि, एक चोर ने कपड़े में छिपाई हुई छुरी निकाली और पुलिस अधिकारी के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने इस अपराध में 19 वर्षीय युवक मणिकंदन और 13 व 15 साल के दो स्कूली बच्चों को गिरफ्तार किया है। तमिलनाडु के गृह सचिव एस.के. भूमिनाथन के परिवार को चेक सौंपे जाने के समय प्रभाकर और पुलिस महानिदेशक सी. सिलेंद्र बाबू मौजूद थे।
(आईएएनएस)
Created On :   24 Nov 2021 9:01 PM IST