आईपीएल 2025: प्रियांश आर्य की आक्रामक बल्लेबाजी ने पूरे भारत को चौंका दिया प्रीति जिंटा

मुंबई, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने तूफानी शतक लगाकर पंजाब किंग्स की सह मालिक व बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा का ध्यान अपनी ओर खींचा है। प्रीति ने इस युवा बल्लेबाज की तारीफ की और कहा कि उन्होंने क्रिकेट के इस विस्फोटक गेम में एक चमकते हुए सितारे को उभरते देखा।
पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच में प्रियांश आर्य ने 39 गेंदों में शतक जड़ा। जो आईपीएल के इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक है।
प्रीति ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रियांश के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, "पिछली रात बेहद खास थी। हमने क्रिकेट का एक धमाकेदार खेल, लीजेंड की दहाड़ और एक चमकते सितारे का जन्म होते देखा।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं कुछ दिन पहले 24 वर्षीय प्रियांश आर्या से हमारे कुछ अन्य युवा खिलाड़ियों के साथ मिली थी। वह शांत, शर्मीला और विनम्र था और पूरी शाम उसने एक शब्द भी नहीं बोला।"
क्रिकेटर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, "कल रात मैं उनसे पीबीकेएस बनाम सीएसके मैच के दौरान फिर से मिली। इस बार उनकी आक्रामक बल्लेबाजी की शैली ने न केवल मुझे, बल्कि पूरे भारत को चौंका दिया। उन्होंने 42 गेंदों पर 103 रन बनाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया।"
प्रीति ने युवा क्रिकेटर के लिए कहा, "उन्हें उन पर गर्व है, मुस्कुराते और चमकते रहिए।"
प्रीति ने कहा कि आपने सिर्फ मेरा ही नहीं बल्कि खेल देखने आए सभी लोगों का मनोरंजन किया। इसके लिए आपका शुक्रिया।
अपनी चौथी आईपीएल पारी में आर्य के शानदार शतक ने टी-20 फ्रेंचाइजी लीग की दुनिया के सबसे बड़े मंच पर उनके आगमन का संकेत दे दिया है।
आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) में शामिल होने से पहले, आर्य ने भोपाल में रेलवे स्टेशन से 20 किलोमीटर दूर लाल बहादुर शास्त्री अकादमी के संजय भारद्वाज से प्रशिक्षण लिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 April 2025 12:13 PM IST