राजनीति: भागलपुर गर्मी में आग लगने से निपटने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट, ग्रामीणों से सुबह 9 बजे तक खाना बनाने की अपील

भागलपुर  गर्मी में आग लगने से निपटने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट, ग्रामीणों से सुबह 9 बजे तक खाना बनाने की अपील
बिहार के भागलपुर जिले में बढ़ती गर्मी और आग लगने की घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। जिला अधिकारी (डीएम) डॉ. नवल किशोर चौधरी ने किसानों और ग्रामीणों से अपील की है कि वे सुबह 9 बजे तक भोजन पका लें और उसके बाद चूल्हा न जलाएं।

भागलपुर, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के भागलपुर जिले में बढ़ती गर्मी और आग लगने की घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। जिला अधिकारी (डीएम) डॉ. नवल किशोर चौधरी ने किसानों और ग्रामीणों से अपील की है कि वे सुबह 9 बजे तक भोजन पका लें और उसके बाद चूल्हा न जलाएं।

साथ ही, अगर कहीं शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य कारण से आग लगे, तो तुरंत आपदा विभाग के कंट्रोल रूम या अग्निशमन विभाग के नंबर पर संपर्क करें। प्रशासन ने सभी थानों में अग्निशमन गाड़ियों को तैयार रखने और प्रखंड स्तर पर अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

डीएम ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि इस समय तापमान काफी बढ़ गया है और खेतों में फसल कटाई भी लगभग खत्म हो चुकी है। तेज हवाओं के साथ आग फैलने का खतरा बढ़ गया है, इसलिए लोगों से कहा गया है कि वे सुबह 9 बजे से पहले खाना बना लें और चूल्हे की आग बुझा दें। अगर शॉर्ट सर्किट या बिजली से आग लगने की आशंका हो, तो बिजली विभाग या आपदा विभाग के कंट्रोल रूम को तुरंत सूचना दें। इससे मदद जल्दी पहुंच सकेगी।

उन्होंने बताया कि जिले के सभी थानों में अग्निशमन गाड़ियां उपलब्ध हैं या उनके संपर्क में हैं। जरूरत पड़ने पर एक से ज्यादा गाड़ियां भी भेजी जा सकती हैं। बिजली विभाग का कंट्रोल रूम भी तैयार है, ताकि बिजली से होने वाली आग को जल्दी काबू किया जा सके। प्रखंड स्तर पर सर्किल ऑफिसर (सीओ) और ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (बीडीओ) को भी सतर्क रहने को कहा गया है। डीएम ने लोगों से अपील की कि अगर कहीं आग लगने की सूचना मिले, तो तुरंत स्थानीय अधिकारियों, अग्निशमन विभाग या कंट्रोल रूम को बताएं।

डीएम ने कहा, "हम कोशिश कर रहे हैं कि किसी भी हालत में नुकसान न हो। लोग सावधानी बरतें और सूचना तुरंत दें, ताकि समय पर कार्रवाई हो सके।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 April 2025 6:33 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story