कर्नाटक में कोरोना के 38,083 नए मामले, 49 लोगों की मौत

Coronavirus Karnataka Updates Today: 38,083 new cases of corona in Karnataka, 49 people died
कर्नाटक में कोरोना के 38,083 नए मामले, 49 लोगों की मौत
कोरोना केस कर्नाटक में कोरोना के 38,083 नए मामले, 49 लोगों की मौत
हाईलाइट
  • कर्नाटक में कोरोना के 38
  • 083 नए मामले
  • 49 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना के 38,083 मामले सामने आए जबकि 49 लोगों की मौत हुई है। एक दिन में 67,236 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। देश की पॉजिटिविटी रेट 20.44 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 0.12 प्रतिशत है। बेंगलुरु में गुरुवार को 185 नए ओमिक्रॉन के मामले सामने आए, जिससे राज्य में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,115 हो गई है। बेंगलुरु अर्बन ने 17,717 नए कोरोना मामले दर्ज किए और 12 मौतें हुई, जबकि 43,997 व्यक्ति पूरी तरह से ठीक हो गए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

शहर में 0 से 9 साल के 623 बच्चे और 10 से 19 साल के 1,439 बच्चे कोरोना संक्रमित है। बेंगलुरु में पॉजिटिविटी रेट 19.26 प्रतिशत है। शहर में फिलहाल 188 कंटेनमेंट जोन हैं। मैसूर (2,587) ने कोरोना मामलों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या दर्ज की, इसके बाद मांड्या (1,802), तुमकुरु (1,584), हसन (1,452), धारवाड़ (1,155) और बेंगलुरु ग्रामीण (1,091) जिलों में कोरोना के मामले सामने आए।

पॉजिटिविटी रेट 20.44 प्रतिशत है। रिकवरी रेट 90.04 फीसदी है। कुल सक्रिय 5,664 मामले हैं और 148 का इलाज आईसीयू-वेंटिलेटर बेड पर किया जा रहा है। इस बीच, गुरुवार को 1,86,313 कोरोना टेस्ट किए गए।

आईएएनएस

Created On :   28 Jan 2022 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story