- Home
- /
- कर्नाटक में कोरोना के 24,172 नए...
कर्नाटक में कोरोना के 24,172 नए मामले, 56 की मौत
- कर्नाटक में कोरोना के 24
- 172 नए मामले
- 56 की मौत
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक में सोमवार को बीते 24 घंटो में कोरोना के 24,172 नए मामले सामने आए और 56 लोगों की मौत हुई है जबकि 30,869 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। ये जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने साझा की है। राज्य की पॉजिटिविटी रेट 17.11 प्रतिशत है और डेथ रेट 0.23 प्रतिशत है जबकि राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,44,331 हो गई है। बेंगलुरु अर्बन में कोरोना के 10,692 मामले सामने आए और 8,813 डिस्चार्ज हुए हैं, जबकि 12 मौतें हुई।
इसके बाद मैसूर (1,327), धारवाड़ (1,044), और तुमकुरु (1,090) जिले में मामले सामने आए। कालाबुरागी की एक 2 साल की बच्ची और चिक्कबल्लापुरा की 15 साल की एक बच्ची की मौत नए मामलों की संख्या में शामिल हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अनुसार, राज्य में पिछले सप्ताह से पॉजिटिविटी रेट 26.70 प्रतिशत से घटकर 17.11 प्रतिशत हो गया है। बुलेटिन के अनुसार, 5,111 सक्रिय मामले अस्पतालों में भर्ती हैं और 180 व्यक्ति आईसीयू में वेंटिलेटर बेड पर हैं। बीते 24 घंटों में 1,41,240 कोरोना टेस्ट किए गए।
आईएएनएस
Created On :   1 Feb 2022 9:00 AM IST