किसानों के लिए 10 हजार 365 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध  

10 thousand 365 metric tonnes of urea available for farmers
किसानों के लिए 10 हजार 365 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध  
चंद्रपुर किसानों के लिए 10 हजार 365 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध  

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। रबी सीजन के दौरान कृषि विभाग ने विभिन्न फसलों की आवश्यकता के अनुसार यूरिया खाद की 15 हजार 32 मीट्रिक टन की मांग पुणे के कृषि आयुक्तालय में दर्ज कराई थी। तदनुसार आज तक जिले में 19 हजार 788 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध हो चुका है, जिसमें से 10 हजार 365 मीट्रिक टन यूरिया जिले में उपलब्ध होेने की जानकारी कृषि विभाग ने दी। जिले में रबी सीजन में 1 लाख 18 हजार 949 हेक्टेयर में बुअाई हो चुकी है। इनमें गेहूं 16335 हेक्टेयर, चना 62372 हेक्टेयर, ज्वार 6432 हेक्टेयर, मक्का 1291 हेक्टेयर, मूंग 2195 हेक्टेयर, उड़द 1757 हेक्टेयर, अलसी 1284 हेक्टेयर, तिल 8.20 हेक्टेयर, करडी 911 हेक्टेयर, सरसों 182 हेक्टेयर, सोयाबीन 2695 हेक्टेयर तो सूर्यफूल का 8 हेक्टेयर बुअाई क्षेत्र है। जिले में वर्तमान स्थिति में गेहूं की फसल को विद्यापीठ की सिफारिश अनुसार यूरिया खाद दिया जाना चाहिए, परंतु चने की फसल में दाने आने की स्थिति में उसे खाद की आवश्यकता नहीं है।  किसानों ने गेहूं के अलावा अन्य फसलों (सब्जियों व फलों की फसल को छोड़कर) यूरिया खाद डालने की आवश्यकता नहीं है। इसलिए विद्यापीठ की सिफारिश के अनुसार उचित आवश्यकता के अनुरूप रासायनिक खाद का संतुलित प्रयोग करने की अपील कृषि विभाग के माध्यम से की जा रही है, ऐसी जानकारी कषि विकास अधिकारी दोडके ने दी है।

Created On :   25 Jan 2023 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story