यूपी की सहरानपुर जिला जेल में 1 महिला और 22 पुरुष कैदी मिले एचआईवी संक्रमित

1 female and 22 male prisoners found HIV infected in UPs Saharanpur district jail
यूपी की सहरानपुर जिला जेल में 1 महिला और 22 पुरुष कैदी मिले एचआईवी संक्रमित
उत्तर प्रदेश यूपी की सहरानपुर जिला जेल में 1 महिला और 22 पुरुष कैदी मिले एचआईवी संक्रमित

 डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सहरानपुर जिले की जिला जेल में टीबी और एड्स की जांच के दौरान 23 कैदियों में एचआईवी संक्रमण पाए जाने की पुष्टि हुई है। सभी कैदियों का जिला अस्पताल परिसर स्थित एआरटी सेंटर में रजिस्ट्रेशन कर उपचार शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे ने कहा कि जिला जेल में स्वास्थ्य विभाग ने जांच शिविर लगाकर सभी कैदियों की स्वास्थ्य की जांच की गई थी। जिसमें टीबी और एड्स के लक्षण देखते हुए इनके ब्लड सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जांच रिपोर्टल में 1 महिला व 22 पुरूष कैदियों में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि इनमें अधिकतर कैदी ड्रग ऐडिक्ट हैं।

जेल अधीक्षक ने कहा कि जेल प्रशासन ने सभी कैदियों का जिला अस्पताल स्थित एआरटी सेंटर में रजिस्ट्रेशन कराकर इलाज शुरू कर दिया गया है और संबंधित सभी एचआईवी संक्रमितों के परिजनों की भी जांच कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग नोडल अधिकारी डॉ. रणवीर सिंह ने बताया कि सहारनपुर जिला जेल मे बीते पांच माह में दो बार जांच शिविर लगाया गया था। जिसमें टीबी और एड्स के लक्षण देखते हुए इनके ब्लड सैंपल लिए गए थे। जांच रिपोर्ट में 1 महिला सहित 22 पुरूष कैदियों को एचआईवी संक्रमित पाया गया।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   13 July 2022 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story