दैहिक शोषण: 6 साल तक दैहिक शोषण के बाद दूसरी लडक़ी से की शादी
- प्रेमिका की रिपोर्ट पर पुलिस ने रेप की कायमी कर भेजा जेल
- 6 साल तक करता रहा दैहिक शोषण
- आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के सतना में शादी का वादा कर 6 साल तक दैहिक शोषण करने के आरोपी को जसो पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई रोहित यादव ने बताया कि 27 वर्षीय युवती लगभग 8 साल पहले वर्ष 2016 में थाना क्षेत्र के अशोकनगर गांव में रिश्तेदार के घर आई थी, जहां उसकी जान-पहचान मंटू पुत्र विनोद चौधरी 33 वर्ष, के साथ हो गई। तब आरोपी ने शादी का वादा कर संबंध बनाए, इसके बाद वर्ष 2018 में युवती पढ़ाई और नौकरी के लिए दिल्ली चली गई तो आरोपी भी पीछे-पीछे राजधानी पहुंच गया और साथ में रहकर दैहिक शोषण करता रहा, लेकिन 2022 में अचानक गांव आ गया और दूसरी लडक़ी से शादी कर लिया, मगर पीडि़ता से यह बात छिपा गया।
गांव आने पर सामने आई सच्चाई
उधर जब आरोपी मंटू चौधरी ने धीरे-धीरे सम्पर्क खत्म कर दिया तो पीडि़ता को कुछ संदेह हुआ, लिहाजा वह पतासाजी करते हुए गांव पहुंच गई, जहां उसे युवक के विवाह की बात पता चली। तब पीडि़ता ने 3 मार्च को जसो थाने पहुंचकर लिखित शिकायत की, जिस पर धारा 376 (2)(एन) का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई।
मुखबिर की सूचना पर आरोपी मंटू को सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में एसआई केएन मिश्रा, आरक्षक श्रवण शर्मा और कीर्ति शुक्ला ने अहम भूमिका निभाई।
Created On : 5 March 2024 3:03 AM