मध्य प्रदेश: सीखो कमाओ योजना के युवाओं को दो माह से नहीं मिल रहा स्टायपेंड, शिकायत लेकर पहुंचे कलेक्टर के पास, दिया ज्ञापन

सीखो कमाओ योजना के युवाओं को दो माह से नहीं मिल रहा स्टायपेंड, शिकायत लेकर पहुंचे कलेक्टर के पास, दिया ज्ञापन
  • सीखो कमाओ योजना के युवाओं को दो माह से नहीं मिल रहा स्टायपेंड
  • शिकायत लेकर पहुंचे कलेक्टर के पास, दिया ज्ञापन
  • दो माह से नहीं मिल रहा स्टायपेंड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना से जुड़े युवाओं को पिछले दो महीने से स्टायपेंड की राशि नहीं मिल रही है। जिसके कारण उन्हें आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। योजना के तहत विभिन्न तकनीकी संस्थानों में प्रशिक्षण ले रहे युवाओं ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर वंदना वैद्य के समक्ष अपनी बातें रखीं।

योजना के तहत प्रशिक्षण ले रहे सागर वंशकार, अनिकेत चौधरी, शिवा साकेत, बृजेश यादव, शिवा बैगा, विवेक गुप्ता, गायत्री कचेर, सुरक्षा यादव, अमर त्रिपाठी, सूर्यप्रकाश मिश्रा, राशिद खान, शिवम केसरी, अंकित साहू, वैशाली गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा संचालित इस योजना के जिले के युवाओं को आठ हजार रुपये प्रतिमाह मिलते थे।

लेकिन पिछले दो माह से हमें स्टाइपेंड नहीं मिल रहा है, जिसके कारण सभी लोग परेशान हैं। प्रशिक्षणार्थियों ने कलेक्टर से शीघ्र स्टाइपेंड जारी करवाने की मांग की है।

Created On :   11 Jan 2024 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story