मध्य प्रदेश: लाडली बहनों को माह जुलाई की किश्त राशि का अंतरण 5 जुलाई को

लाडली बहनों को माह जुलाई की किश्त राशि का अंतरण 5 जुलाई को
  • गैस रिफिल अनुदान राशि का अंतरण किया जाना भी प्रस्तावित है
  • परियोजना पन्ना शहरी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं
  • सिंगल क्लिक के जरिए लाडली बहनों के बैंक खातों में करेंगे

डिजिटल डेस्क, ब्यूरो पन्ना। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार 5 जुलाई को टीकमगढ जिले के ग्राम छिपरी से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की वर्तमान माह जुलाई की किश्त राशि 1250 का अंतरण सिंगल क्लिक के जरिए लाडली बहनों के बैंक खातों में करेंगे।

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 की प्रथम किश्त, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तथा गैर पीएम उज्ज्वला योजना श्रेणी में लाडली बहना हितग्राहियों को माह मार्च 2024 के लिए देय गैस रिफिल अनुदान राशि का अंतरण किया जाना भी प्रस्तावित है।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का वेबकास्ट के माध्यम से सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। जिला कलेक्टर द्वारा इस संबंध में उप संचालक कृषि सहित जिला आपूर्ति अधिकारी और परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना पन्ना शहरी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

Created On :   3 July 2024 5:36 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story