खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023-24: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के खिलाड़ी खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023-24 में अबतक पांच मेडल जीतकर मध्य प्रदेश का नाम रोशन किए

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के खिलाड़ी खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023-24 में अबतक पांच मेडल जीतकर मध्य प्रदेश का नाम रोशन किए
छात्र अमन सिंह ने पोल वाल्ट में सिल्वर मेडल जीता, सोनम परमार ने 3000मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल हासिल किया।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। चेन्नई में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के छात्र अमन सिंह, बीएससी मैथमेटिक्स प्रथम वर्ष ने पोल वाल्ट में सिल्वर मेडल और छात्रा सोनम परमार, बीपीईएस प्रथम वर्ष ने सिल्वर मेडल, 3000मीटर दौड़ में जीता।

वहीं बॉक्सिंग खिलाड़ी प्रशांत खटना, बीए प्रथम वर्ष ने 80किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल, आयुष यादव, बीपीईएस प्रथम वर्ष ने 75 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल और मुस्कान मोहारी बीसी प्रथम वर्ष ने 52 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर विश्वविद्यालय सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है।

सभी खिलाड़ी इस जीत से काफी उत्साहित है। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता, कोच और विश्वविद्यालय सहित खेल और युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश को दिया है।

इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे, स्कोप स्किल्स ग्लोबल यूनिवर्सिटी भोपाल के कुलाधिपति डॉ सिद्धार्थ चतुर्वेदी, आरएनटीयू की प्रो-चांसलर डॉ अदिती चतुर्वेदी वत्स, कुलपति प्रो. रजनी कांत, कुलसचिव डॉ विजय सिंह और रायसेन के जिला खेल अधिकारी श्री जलज चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाई दी।

Created On :   25 Jan 2024 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story