- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों...
MP Elections 2023: कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों के खेत तक सड़क बनाएँगे - सज्जन सिंह वर्मा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने मध्यप्रदेश के किसानों को कांग्रेस की सरकार बनने पर एक और बड़ी सौगात देने की घोषणा की है। सज्जन सिंह वर्मा ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि मध्यप्रदेश में आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है, मैं कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ जी की ओर से किसान भाइयों से वादा करता हूं कि हमारी सरकार बनते ही कि हम खेत सड़क योजना के माध्यम से किसान के खेत तक सड़क बनाएंगे। हमारे किसान भाई वर्षाकल के समय अपने खेतों में नहीं जा पाते, साथ ही अपनी फसलों को खेत से बाजार तक लाने में उन्हें कठिनाई होती है। हम खेत सड़क योजना के माध्यम से एक-एक किसान के खेत तक सड़क बनाने का काम करेंगे जिससे हमारे किसान संपन्न होंगे तथा उन्हें अपने खेती के कामों में सुविधा होगी।
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि हम किसानों को कर्ज माफी सहित अनेकों योजना का लाभ देने जा रहे हैं जिसमें किसानों को 5 हॉर्स पावर तक का बिजली कनेक्शन निशुल्क देंगे। गेहूं का 2600 रूपए मूल्य, दूध पर 5 प्रति लीटर बोनस, गोबर 2 किलो की खरीद सहित 12 घंटे सिंचाई के लिए बिजली देंगे, साथ ही किसानों पर लगाए गए सभी पुराने मुकदमे वापस लेंगे।
सोनकच्छ में सज्जन वर्मा को मिल रहा युवा, महिलाओं और किसानों का साथ
चुनाव प्रचार के जोर पकड़ते ही सोनकच्छ में कांग्रेस प्रत्याशी सज्जन सिंह वर्मा को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, क्षेत्र के युवाओं, महिलाओं तथा किसानों द्वारा गांव-गांव में सज्जन सिंह वर्मा का स्वागत किया जा रहा है। महिलाओं ने जनसंपर्क के दौरान श्री वर्मा का स्वागत करने के लिए अपने घरों के बाहर रंगोली बनाई, जिसमें सज्जन सिंह वर्मा को अपना समर्थन देते हुए एक ही अरमा सज्जन सिंह वर्मा आदि लिखा है। साथ ही क्षेत्र के युवाओं की टोली श्री वर्मा के साथ कम से कदम मिलाकर जनसंपर्क के दौरान घर-घर जाकर प्रचार कर रही है।
Created On :   11 Nov 2023 3:40 AM IST