- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मध्यप्रदेश: राजस्व एवं परिवहन...
मध्यप्रदेश: राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने कराया 500 जोड़ों को नव दांपत्य जीवन में प्रवेश
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर मंडी प्रांगण में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 500 जोड़े विवाह के बंधन में बंध गए। इस भव्य आयोजन में प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपनी धर्मपत्नी एवं सागर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सविता सिंह राजपूत के साथ पहुंचे जहां उन्होंने 500 जोड़ों को नव दांपत्य जीवन में प्रवेश कराया।
इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि हमारे यहां मान्यता है कि एक कन्या का कन्यादान यज्ञ के बराबर होता है। जैसीनगर में तो 500 कन्याओं का एक साथ कन्यादान किया गया जो महायज्ञ के समान है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं अपने परिवार के साथ इस महायज्ञ में शामिल हुआ। मंत्री राजपूत ने कहा कि सभी बेटियों को 49 हजार का चैक दिया जायेगा ताकि वह अपने पसंद का घर गृहस्थी का साज और सामान खरीद सकें। भाजपा की सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना जैसी कई योजनायें चलाई हैं ताकि हमारी माताओं-बहनों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि पिछले दिनों राहतगढ़ में इसी तरह का भव्य आयोजन किया गया था जिसमें 409 जोड़ों ने नव दांपत्य जीवन में प्रवेश किया था। राहतगढ़ में एक बार पुनः मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह कराये जायेंगे। जो लोग रह गये है वह उसमें अपने बेटा बेटी का विवाह धूमधाम से करा सकते हैं। विवाह आयोजन में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत तथा उनकी धर्मपत्नी सविता सिंह राजपूत द्वारा सभी नव विवाहित जोड़ों पर पुष्प वर्षा कर शुभकामनायें दी।
49 हजार के चैक सहित नये जोड़ों को दिये उपहार :
इस अवसर पर विवाह समारोह में सभी नव जोड़ों के लिये 49 हजार रूपये का चैक दिया गया तथा श्रीमती सविता सिंह राजपूत द्वारा सभी बेटियों को साड़ी एवं उपहार सामग्री भेंटी की गई। इस अवसर पर श्रीमती सविता सिंह राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सभी बेटियों की शादी धूमधाम से की गई है। एक समय था जब माता पिता का बेटी की शादी के खर्च का बड़ा बोझ होता था लेकिन अब यह बोझ भाजपा सरकार ने अपने सिर ले लिया है और बेटियों की शादी धूमधाम से होती है। इस अवसर पर श्रीमती सविता सिंह राजपूत ने सभी नव जोड़ों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि हर बेटी सुखी रहे और हर बेटा तरक्की करे। हर माता-पिता का सपना होता है कि उसकी बेटी जिस परिवार में जाये वहां खुशियां लाये। हमारी भी यही शुभकामनायें है कि हमारी बेटियां हमेशा खुश रहें और खूब तरक्की करें।
सविता सिंह राजपूत ने गाये विवाह गीत :
इस अवसर पर श्रीमती सविता सिंह राजपूत ने विवाह गीत गाया एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने ढ़ोलक मंजीरों पर अपनी थाप छोड़ी। इस विवाह समारोह में बुंदेली गायकों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई जिस पर शादी में आये बाराती खूब नाचे और झूमे। शादी समारोह में सभी बारातियों के लिये भोजन की व्यवस्था की गई, जहां सैकड़ों बारातियों भोजन किया एवं धूमधाम से अपने बेटा बेटियों का विवाह संपन्न कराया।
Created On :   11 May 2023 7:54 PM IST