- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मध्यप्रदेश: राजस्व एवं परिवहन...
मध्यप्रदेश: राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने अधिकारियों के साथ किया पीटीसी ग्राउंड का निरीक्षण
डिजिटल डेस्क, भोपाल । रविवार को कुशवाहा पटैल समाज के सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आ रहे हैं, जिसको लेकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कमिश्नर वीरेन्द्र सिंह रावत, आईजी प्रमोद वर्मा, कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला सहित अधिकारियों के साथ सभा स्थल पी.टी.सी. ग्राऊन्ड का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों कर्मचारियों से व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। गौरतलब है कि पीटीसी ग्राउंड में कल रविवार को होने वाले कुशवाहा पटैल समाज के संभाग स्तरीय सम्मेलन सम्मान समारोह में कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीटीसी ग्राउंड में शामिल होंगे।
कुशवाहा समाज के महासम्मेलन में समाज के प्रतिभाशाली लोगों का सम्मान किया जाएगा तथा समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह में किया जाएगा जिसको लेकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के कुशवाहा पटैल समाज के सभी स्वजातीय बंधुओं से अपील की है कि संभाग स्तरीय कुशवाह पटैल समाज के सम्मेलन में शामिल होकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएं। श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा की सरकार ने बहनों के लिए लाडली बहना योजना चलाई, बुजुर्ग माताओं को पेंशन में वृद्धि की, महिला सशक्तिकरण को लेकर भाजपा द्वारा किए गए कार्य से हमारी माताएं बहने आर्थिक रूप से सशक्त हुई है इसलिए कुशवाहा पटैल समाज सम्मेलन में हमारे घर से माताएं बहने भी शामिल हो। श्री राजपूत ने आग्रह किया कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर घर से हमारे कुशवाहा पटैल बंधु शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
Created On :   12 May 2023 8:16 PM IST