- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मध्य प्रदेश: सज्जन सिंह वर्मा के...
मध्य प्रदेश: सज्जन सिंह वर्मा के जन्मदिन पर इंदौर में उमड़ा कार्यकर्ताओं का सैलाब, अनाथ आश्रम के बच्चों के बीच पूर्व मंत्री ने मनाया जन्मदिन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के कद्धावर नेता सज्जन सिंह वर्मा के जन्मदिन पर इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ पड़ा। प्रदेश के कई जिलों से हजारों की संख्या में आए कार्यकर्ताओं से इंदौर का अमरदास हाल खचाखच भरा गया। सज्जन सिंह वर्मा ने इंदौर के नौलखा स्थित सिद्धेश्वर मंदिर पहुंचकर हनुमान जी के दर्शन किए तथा सुबह 9:30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। यहां बहुउद्देशीय सेवा समिति आवासीय आश्रम के बच्चों के साथ उन्होंने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। वर्मा ने बच्चों को चॉकलेट तथा गिफ्ट भी दिए, साथ ही आश्रम के लिए अनाज भी उपहार स्वरूप दिया। इसके बाद निरंतर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 35-40 हजार कार्यकर्ता पूर्व मंत्री को बधाई देने पहुंचे।
कोविड के कारण पिछले कुछ वर्षों से सज्जन सिंह वर्मा ने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया तथा किसी भी तरह का कार्यक्रम नहीं करने दिया लेकिन इस बार उनके समर्थक नहीं माने। इंदौर के उनके समर्थकों ने पूरे कार्यक्रम के रूपरेखा बनाई, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में देवास तथा सोनकच्छ के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
आगामी विधानसभा चुनावों के कई दावेदारों ने किया शक्ति प्रदर्शन
आगामी चुनावों में अलग-अलग विधानसभा सीटों से दावेदारी कर रहे नेताओं ने जन्मदिन पर बधाई देने के बहाने किया शक्ति प्रदर्शन, कार्यक्रम स्थल का नजारा मेले जैसा था। पूरे कार्यक्रम स्थल सहित रास्ते में पूर्व मंत्री को बधाई देने वाले बड़े-बड़े होर्डिंग पोस्टर लगाए गए। कई वर्तमान कांग्रेस विधायक तथा आगामी विधानसभा चुनाव में दावेदारी कर रहे नेता भी अपने पूरे तामझाम के साथ बधाई देने पहुंचे। कई जिलों के जिला अध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में पदाधिकारी भी सज्जन सिंह वर्मा को बधाई देने पहुंचे।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने बधाई स्वरूप भेजा कुबेरेश्वर धाम प्रतीक चिन्ह
सज्जन सिंह वर्मा को जन्मदिन पर बधाई देने वाले कार्यकर्ताओं ने उन्हें अलग-अलग प्रतीक चिन्ह, गुलदस्ते तथा तस्वीर भेंट कर बधाई दी। कुबेरेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने भी अपने प्रतिनिधिमंडल द्वारा कुबेरेश्वर धाम का प्रतीक चिन्ह भेंट कर जन्मदिन की बधाई प्रेषित की। कुबेरेश्वर धाम से महिलाओं का एक समूह इस कार्यक्रम के लिए इंदौर पहुंचा। कार्यक्रम में नेताओं के अलावा शहर के गणमान्य नागरिकों तथा सामाजिक एवं व्यवसायिक संगठन के प्रतिनिधियों ने श्री वर्मा से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। सभी मेहमानों के लिए भोजन तथा पीने के पानी की व्यवस्था की गई थी।
Created On :   25 Aug 2023 9:16 AM IST