मध्य प्रदेश: दलितों पर अत्याचार करने वाली सरकारें हिल जाएंगी, दोबारा नहीं आएंगी - सज्जन सिंह वर्मा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने सागर के खुरई में दलित आदिवासी युवक की निर्मम हत्या पर प्रदेश की शिवराज सरकार पर दलित आदिवासियों को कुचलने के आरोप लगाए। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि लगातार प्रदेश में दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं, आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे। वर्मा ने कहा कि सागर का खुरई जो भाजपा के कद्दावर नेता कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह का क्षेत्र है वहां नितिन अहिरवार नौजवान की निर्मम हत्या हो गई। मंत्री वही उसी इलाके में थे जब हत्या होती है। निर्मम हत्याओं से मध्यप्रदेश दहल रहा है, और खास करके दलित और आदिवासी भाई बहनों के साथ जुल्म हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ इसी सागर जिले में नरेंद्र मोदी साहब बड़ी घोषणा करने के लिए आते हैं, संत शिरोमणि रविदास जी का 100 करोड़ का भव्य मंदिर बनाऊंगा। जहां दलित की हत्या हो रही हो, लेकिन संत रविदास के नाम पर वोटो की ठगी करने का खिलौना षड्यंत्र कर रहे हैं नरेंद्र मोदी और शिवराज चौहान। मंदिर का हम स्वागत करते हैं, लेकिन जो जिंदा मानव है उनकी सेवा की बात करिए वरना शिवराज चौहान, नरेंद्र मोदी साहब आपकी सरकार हिल जाएंगी, अब बनने वाली नहीं।

ज्ञान का प्रकाश फ़ैलाने एक चांद “जया किशोरी” के रूप में शुजालपुर आया

सज्जन सिंह वर्मा शुजालपुर में जया किशोरी के श्रीमुख से श्री कृष्ण चरित्र के आयोजन में पहुंचे, रामवीर सिंह सिकरवार द्वारा आयोजित इस आयोजन में सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि एक तरफ हम चाँद पर पहुच गए और दूसरी तरफ एक चाँद जया किशोरी जी के रूप में यहाँ आया, उन्होंने जया किशोरी जी की तारीफ करते हुवे कहा की जया किशोरी जी अपने ज्ञान से कलयुग में लोगों का मार्गदर्शन कर रही है, जिसकी बहुत ज्यादा जरुरत है। उन्होंने कहा की हमारी धरती संत महात्माओं की धरती है, पुरे विश्व के लोग हमारी इन धार्मिक परम्पराओं को देख रहे है। उन्होंने आयोजन कर्ताओं को कार्यक्रम के लिए बधाई दी।

Created On :   27 Aug 2023 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story