मध्य प्रदेश चुनाव 2023: चुरहट से मेरा घर और परिवार का रिश्ता, चुरहट के सम्मान की रक्षा करना मेरा प्रथम दायित्व - अजय सिंह

चुरहट से मेरा घर और परिवार का रिश्ता, चुरहट के सम्मान की रक्षा करना मेरा प्रथम दायित्व - अजय सिंह

डिजिटल डेस्क, भोपाल। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भइया ने चुरहट को अपना घर और परिवार बताते हुए कहा है कि लोगों के लिए यह क्षेत्र भले ही राजनीति का विषय रहा हो, लेकिन स्व. दाऊ साहब और मैंने इस क्षेत्र को हमेशा पारिवारिक नजरिये से देखा है। स्व. दाऊ साहब और मैंने इस क्षेत्र को अपनी कर्मभूमि मानते हुए जो भी हो सका उसे करने की कोशिश हमेशा की है।

अजय सिंह ने कहा कि हो सकता है मेरी सेवा में कोई कमी रही होगी। शायद इसी वजह से पिछले चुनाव में मुझे सेवा का अवसर नही मिला। लेकिन जिन्हें इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व मिला उन्होंने क्या किया इसका आकलन क्षेत्र की जनता जरूर करेगी। पिछले पांच सालों में क्षेत्र की जनता ने जो पीड़ा झेली उसे देखकर मेरा मन आहत जरूर होता था। क्षेत्र का जनप्रतिनिधि नहीं होने के बावजूद भी परिवार के एक सदस्य के रूप में इस दौरान मुझसे जो बन पड़ा मैंने वह किया।

उन्होंने कहा कि स्व. दाऊ साहब और मैंने इस क्षेत्र के लिए जो किया है वह बताने की आवश्यकता नहीं है। क्षेत्र की जनता उससे अच्छी तरह से वाकिफ है। अजय सिंह ने कहा कि मौकापरस्ती के इस दौर में राजनीति के मापदंड अब बदल गए हैं क्योंकि सेवा के आकलन का तरीका अब बदल गया है। बावजूद इसके, हम अपने सेवाभाव से कभी अलग नही हुए। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि इस क्षेत्र को लेकर मेरे कुछ सपने हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए आप सभी के आशीर्वाद, विश्वास और समर्थन की मुझे आवश्यकता है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि क्षेत्र के विकास और समाज के सभी वर्गों और जातियों के हितों की रक्षा के लिए बिना किसी भेदभाव के कार्य करता रहूंगा।

Created On :   15 Nov 2023 11:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story