मध्य प्रदेश चुनाव 2023: अजय सिंह का आरोप थाने, तहसील और जनपद बने लूट का अड्डा

अजय सिंह का आरोप थाने, तहसील और जनपद बने लूट का अड्डा
चुरहट का नाम धूमिल करने वालों को जनता देगी जबाब - अजय सिंह

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मप्र विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भइया ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा है कि पिछले 5 सालों में जिन्होंने चुरहट के नाम को धूमिल किया है उन्हें इस चुनाव में क्षेत्र की जनता जबाब जरूर देगी ।अजय सिंह ने कहा कि स्वर्गीय दाऊ साहब की वजह से चुरहट की जो पहचान पूरे देश मे बनी उस पहचान को धूमिल करने में भाजपा नेताओं ने कोई कसर नहीं छोड़ी।

चुरहट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चरकी, अहिरान टोला, सतोहरी, उमरिहा, मोहनी, खड्डी कला, पैपखरा, बजरंग गढ़, रतवार, चन्दरेह और गुजरेड, में आयोजित जनसम्पर्क एवं नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए अजय सिंह ने कहा कि पिछले 5 सालों में क्षेत्र की जनता ने जो पीड़ा झेली है उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र के थाने,चौकी,तहसील और जनपद कार्यालय लूट का अड्डा बन चुके थे। इन सभी कार्यालयों को ठेके में दे दिया गया था जहाँ दलालों का कब्जा था। ये लोग गरीब जनता से छोटे से छोटे काम के लिए पैसे लेते थे जिसमे भाजपा नेताओं की हिस्सेदारी होती थी।

अजय सिंह ने कहा कि मैंने इस क्षेत्र का लम्बे समय तक प्रतिनिधित्व किया लेकिन उस दौरान इस तरह के आरोप कभी नहीं लगे कि किसी सरकारी दफ्तर में काम के बदले गरीबों से पैसे लिए गए हों। अजय सिंह ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव चुरहट के मान और सम्मान का चुनाव है इस क्षेत्र से मैं आपका प्रत्याशी जरूर हूँ लेकिन चुनाव आप सब लड़ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि आप सब राहुल भइया बनकर इस चुनाव में जीत हांसिल करेंगे।

Created On :   4 Nov 2023 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story