- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- 5 माह से वेतन नहीं मिलने से संविदा...
मध्य प्रदेश: 5 माह से वेतन नहीं मिलने से संविदा कर्मचारी में आक्रोश कहा, करेगें चुनाव का बहिष्कार
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत नियमित पदों पर काम करने वाले संविदा पैरा मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर पिछले 5 महीने से बिना वेतन के काम कर रहे हैं, बच्चो की फीस जमा करने के लिए कर्मचारियों के पास पैसे नहीं है।
अर्जुन तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष, मध्य प्रदेश संविदा पैरा मेडिकल स्टाफ कर्मचारी संगठन ने बताया कि इस सम्बंध विभाग के अधिकारी कह रहे है कि वेतन हेड में पैसा नही है तो दूसरे मद से इसमें वेतन मद में पैसा ट्रांसफर करने के लिए वित्त विभाग में फाइल भेज रहें। वित्त विभाग बार-बार आपत्ति लगाकर फाइल वापस भेज रहा है जिसके कारण पिछले 5 महीने से संवीदा पैरा मेडिकल स्टाफ और मेडीकल ऑफिसर डॉक्टरों को पिछले जुलाई माह से वेतन नहीं मिला हैं।
तिवारी ने कहा कि जिससे नियमित पदों के विरुद्ध कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी बड़े अक्रोशित है। आज धनतेरस का त्यौहार है उसके बाद दीपावली है। तिवारी ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मांग की है कि दीपावली त्यौहार के पहले स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा पैरामेडिकल स्टाफ तथा डॉक्टर को वेतन भुगतान कराया जाय नहीं। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि वेतन नही मिला तो चुनाव का बहिस्कार करेगें। मोमबत्ती जलाकर क अपने-अपने कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।
Created On :   9 Nov 2023 1:20 PM GMT