- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मध्य प्रदेश: भगवान पशुपतिनाथ से...
मध्य प्रदेश: भगवान पशुपतिनाथ से मिला कांग्रेस को जीत का आशीर्वाद, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा मंदसौर तथा उज्जैन में पालकी में हुए शामिल
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ की पालकी यात्रा में सम्मिलित हुए तथा भगवान का पूजन कर पालकी को लेकर आगे बड़े। श्रावण के अंतिम सोमवार के अवसर पर पशुपतिनाथ जी की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में भक्त सम्मिलित हुए। मंदसौर जिला कांग्रेस की ओर से पालकी यात्रा का स्वागत किया गया जिसमें पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा मुख्य रूप से सम्मिलित हुए। भगवान पशुपतिनाथ का पूजन करते समय मंदिर के पुजारी की ओर से पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए विजय चिन्ह प्रदान किया तथा आशीर्वाद दिया।
आज मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ जी की पालकी यात्रा के रथ को खींचने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ॐ नमः शिवाय, जय पशुपतिनाथ!!#pashupatinath #palki#mandsaur #MadhyaPradesh #Congress pic.twitter.com/nIkm7NlBZ6
— Sajjan Singh Verma (@sajjanvermaINC) August 28, 2023
जगह-जगह हुआ वर्मा का भव्य स्वागत, बहनों ने बांधी राखी
पूर्व मंत्री वर्मा का उज्जैन से निकलते ही अलग-अलग जगह पर कार्यकर्ताओं ने रास्ते में रोककर भव्य स्वागत किया। उन्हेल, जावरा, नागदा तथा मंदसौर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से पूर्व मंत्री वर्मा का स्वागत किया। जावरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री वर्मा का केक काटकर जन्मदिन भी मनाया, मंदसौर में गेस्ट हाउस पर पूर्व मंत्री वर्मा के पहुंचने पर हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ ने उनका स्वागत किया| मंदसौर में ही महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री वर्मा को राखी बांधी।
आज मंदसौर में लाडली बहनों ने राखी बांधी!!#Rakhi #RakshaBandhan #RakshaBandhan2023 #MadhyaPradesh #Congress #festival pic.twitter.com/MsA5W2HLf9
— Sajjan Singh Verma (@sajjanvermaINC) August 28, 2023
महाकाल की सवारी में सज्जन सिंह वर्मा के साथ श्रीनिवास भी पहुंचे
पशुपतिनाथ की पालकी यात्रा में सम्मिलित होने के पश्चात श्री वर्मा उज्जैन पहुंचे, यहां वह सीधे रामघाट पहुंचे जहां बाबा महाकाल की सवारी का पालकी का पूजन किया। सज्जन सिंह वर्मा के साथ भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी भी पहुंचे। दोनों नेताओं ने बाबा महाकाल की पालकी का पूजन एवं दर्शन किया तथा कार्यकर्ताओं के साथ पालकी का स्वागत किया।
श्रावण के अंतिम सोमवार पर आज उज्जैन के रामघाट पर बाबा महाकाल की सवारी के दर्शन एवं पूजन करने का सौभाग्य मिला! @srinivasiyc भी साथ में उपस्थित रहे।
— Sajjan Singh Verma (@sajjanvermaINC) August 28, 2023
जय बाबा महाकाल!!#Mahakaleshwar #mahakal #babamahakal #ujjain #palki #shiv #Bholenath pic.twitter.com/VQvTfszAHO
Created On :   29 Aug 2023 8:48 AM IST