Chhindwara News: संयुक्त टीम ने मिठाई कारखानों का किया निरीक्षण, जब्त किए सैंपल

संयुक्त टीम ने मिठाई कारखानों का किया निरीक्षण, जब्त किए सैंपल
  • जांच कर खाद्य पदार्थों के सैंपल जब्त किए जा रहे हैं
  • केक, मलाई लड्डू का नमूना लिया गया
  • खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे

Chhindwara News। दीपावली के पूर्व मिठाई दुकानों की जांच के लिए कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देश पर राजस्व विभाग, नापतौल विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई है। टीम मिठाई दुकान और कारखानों की जांच कर खाद्य पदार्थों के सैंपल जब्त किए जा रहे हैं।

रविवार को एसडीएम सुधीर जैन, खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोपेश मिश्रा और राजस्व व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने रंगजी स्वीट्स, अमित स्वीट्स, माधव स्वीट्स के मिठाई निर्माण कारखानों का औचक निरीक्षण किया गया। यहां से मिठाइयों के सैंपल जब्त किए गए है। इधर परासिया में संयुक्त टीम ने निक्की मिष्ठान, बीकानेर मिष्ठान, पंकज मिष्ठान, मनभावन स्वीट्स, बाबा स्वीट्स, सूर्यवंशी डेली निड्स का निरीक्षण कर खोवा, मैक केक, मलाई लड्डू का नमूना लिया गया।

एक अन्य दल में पांढुर्ना शहर के बीकानेर मिष्ठान, योगेश फूड्स, और माहेश्वरी डेरी का निरीक्षण कर खोवा, नमकीन और दूध का सैंपल लिया है। टीम द्वारा जब्त खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे।

Created On :   28 Oct 2024 2:27 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story