मध्य प्रदेश: प्राथमिक शिक्षक उत्तीर्ण 2020 के अभ्यार्थियों को अब तक नहीं मिली नौकरी, भटक रहे दर-दर

प्राथमिक शिक्षक उत्तीर्ण 2020 के अभ्यार्थियों को अब तक नहीं मिली नौकरी, भटक रहे दर-दर
  • वर्तमान उच्च शिक्षा मंत्री परमार से मिल की पदवृद्धि की मांग
  • मदद की उम्मीद है, लेकिन उनको राहत कहीं से नहीं मिल पा रही।
  • भटक रहे प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 के अनेक चयनित उम्मीदवार।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। उत्तीर्ण 2020 के अभ्यार्थियों ने मंगलवार को शुजालपुर में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से मिलकर प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 में पदवृद्धि के साथ थर्ड काउंसलिंग की मांग की है। बता दें कि यह शिक्षक पिछले दो साल से नौकरी के लिये भटक रहे है।

प्राथमिक शिक्षक उत्तीर्ण संघ के संयोजक मंगल सिंह ने बताया कि पूर्व शिक्षा मंत्री एवं वर्तमान उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के उनके निवास शुजालपुर में चर्चा की। इस दौरान मंत्री परमार ने पद बढ़ाने का आश्वासन दिया है। मंगल सिंह ने बताया कि अभी हाल ही में 30 हजार से अधिक पद प्रमोशन से खाली हुए है। पदवृद्धि कर के सभी समस्यों का निराकरण किया जा सकता है। उन्हांेने बताया है कि प्रदेश में 12 वर्षों पश्चात् प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रियाधीन है।

यह भी पढ़े -तीन और प्राथमिक शिक्षकों की नौकरी गई, कुल संख्या 258 हुई

गौरतलब है कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 के चयनित शिक्षक, पदों पर भर्ती की मांग को लेकर कई कई माह पहले लोक शिक्षण संचालनालय के बाहर यह भूख हड़ताल पर भी बैठे थे। फिर भी इन शिक्षकों को अब तक न्याय नहीं मिला है। दरअसल यह सभी चयनित शिक्षक भर्ती वर्ग 3 के अभ्यार्थी हैं, जो 2020 में ही चयनित हो गए थे। लेकिन इन्हें अभी तक पद ही नहीं मिल पाया है।

Created On :   17 Jan 2024 1:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story