Seoni news: खड़े ट्रक में घुसी कार दो की मौत, दो गंभीर

खड़े ट्रक में घुसी कार दो की मौत, दो गंभीर
  • कुरई के पास मोहगांव की घटना
  • इलाज के लिए नागपुर कार से ज रहे थे सागर के निवासी
  • सडक़ किनारे अनाज से भरे ट्रक में पीछे से जा घुसी कार

Seoni। सिवनी जिले के कुरई थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे स्थित मोहगांव के पास गुरुवार को तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी। घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कुरई थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झारिया ने बताया कि सागर जिले के बरौरा निवासी सावधान सिंह ठाकुर(50) अपने रिश्तेदार देलनसिंह(83) का लकवा के इलाज के लिए नागपुर कार से ज रहे थे।

उनके साथ रितेश ठाकुर(20) और फेरनसिंह ठाकुर(40 ) भी साथ में थे। जब उनकी कार (एमपी 15 सीसी 2932) मोहगांव के पास पहुंची तभी सडक़ किनारे अनाज से भरे ट्रक क्रमांक 40 सीडी 3362 में पीछे से जा घुसी। हादसे में सावधान और फेरन की मौके पर ही मौत हो गई। रितेश और देलन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि कार सवार लोगों को बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा। पुलिस के अनुसार कार में इलाज के लिए रखे 43हजार रुपए परिजन के सुपुर्द किए गए।

Created On :   6 Dec 2024 9:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story