Chhindwara News: काली फिल्म लगी कारों पर पुलिस की नजर, 44 के काटे चालान
- यातायात और देहात पुलिस ने पहले दिन की चालानी
- काली फिल्म लगाकर घूम रहे कार सवारों पर पुलिस की नजर
- मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई
Chhindwara। छिंदवाड़ा शहर समेत जिले में काली फिल्म और अन्य राज्यों की नम्बर प्लेट लगी लग्जरी कारों पर पुलिस की नजर है। अभी तक सीट बेल्ट और दस्तावेज न होने पर यातायात टीम चालानी कार्रवाई कर रही थी, अब काली फिल्म लगाकर घूम रहे कार सवारों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। एसपी मनीष खत्री के निर्देश पर यातायात और जिलेभर के थानों की पुलिस काली फिल्म लगी कारों के चालान काट रही है।
यातायात डीएसपी आरपी चौबे ने बताया कि शहर की सडक़ों पर काली फिल्म लगी कार और राज्य से बाहर के नम्बर प्लेट वाले वाहन अधिक दिखाई दे रहे है। ऐसे वाहनों की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के पहले दिन शुक्रवार को देहात पुलिस और यातायात टीम ने 44 कारों के शीशों में लगी काली फिल्म उतारी है। सभी वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई कर चालानी कार्रवाई की गई है।
आगे भी अभियान जारी रहेगा-
यातायात टीम और थानों की पुलिस द्वारा अभियान चलाकर हर दिन शहर की सडक़ों पर घूम रही काली फिल्म लगी कारों के चालकों पर कार्रवाई करेगी। यातायात डीएसपी श्री चौबे ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और कार्रवाई से बचने स्वयं ही कार के शीशों से काली फिल्म हटा लें।
Created On :   9 Nov 2024 11:34 AM IST