अमृत भारत स्टेशन योजना से अपडेट होंगे जुन्नारदेव-पांढुर्णा रेलवे स्टेशन
- पांढुर्णा और जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन में होगा काम
- छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पहले फेज में नहीं है शामिल
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत पहले चरण में जुन्नारदेव और पंाढुर्णा रेलवे स्टेशन का चयन हुआ है। यहां पर करोड़ों रुपए की लागत से स्टेशन को अपडेट करते हुए इसमें यात्रियों के लिए आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त सुविधाएं होगी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों में सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट, एस्केलेटर, मुफ्त वाईफाई, स्वच्छ जल, स्वच्छता जैसी सुविधाएं होगी। पहले फेज में जुन्नारदेव और पांढुर्णा स्टेशन को चुना गया है जहां छह अगस्त को देश के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास हो रहा हैं। पहले फेज में हो रहे इस शिलान्यास कार्यक्रम में जुन्नारदेव में २४.८६ करोड़ और पांढुर्णा रेलवे स्टेशन में १६.६७ करोड़ रुपए के काम होंगे। पहले फेज का काम संभवत: इसी माह से शुरू हो सकता है।
पांढुर्णा रेलवे स्टेशन में यह होगा काम
पांढुर्णा रेलवे स्टेशन में कुल १६.६७ करोड़ रुपए से सौंदर्यीकरण का काम होगा जिसमें ५७ लाख रुपए से टायलेट एंड वेटिंग हाल, ७.१७ करोड़ रुपए से ३५ मीटर लंबा और १२ मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज, लि$फ्ट और रैम्प के साथ बनेगा, सूचना देने वाले बोर्ड, अच्छी क्वालिटी के फर्नीचर, कवर ओवर प्लेटफार्म, इलेक्ट्रिकल वर्क होगा जो तकरीबन १.३३ करेाड़ की लागत से बनेगा इसमें स्टैंडर्ड लाइटिंग सकुलेटिंग एरिए में लगाया जाएगा। इसके अलावा डिजीटल बोर्ड रहेंगे जो यात्रियों को सूचना देने के लिए लगाए जाएंगे। ५०० मीटर लंबा और ७.५ मीटर चौड़ी सडक़ सर्कुलेटिंग एरिए में बनेगी, ड्रेनेज वर्क, १४३० वर्ग मीटर का पार्किंग एरिया, ३०० मीटर लंबा पाथ-वे, १००० वर्ग मीटर में गार्डन, प्रवेश द्वार, स्टेशन भवन में एव्यूलेशन होगा।
जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन में यह होगा
४६० मीटर लंबा और ७.५ मीटर चौड़ा सर्कुलेटिंग एरिया रोड, ४०० मीटर एप्रोच रोड, १.५० मीटर चौड़ा और १०० मीटर लंबा ड्रेनेज वर्क, ५०० वर्ग मीटर पार्किंग एरिया, ४०० मीटर लंबा पाथवे, ५१२५ वर्ग मीटर में पार्क, बाउंड्रीवाल, प्रवेश द्वार, लिफ्ट और एक्सलेटर, फुट ओवर ब्रिज, इलेक्ट्रिक वर्क सहित डिजीटल सूचना देने वाले बोर्ड लगाए जाएंगे।
छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन को रोका
छिंदवाड़ा स्टेशन भी इस योजना में शामिल हैं लेकिन फिलहाल इसे पहले फेज में शामिल नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा स्टेशन में पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास दूसरे फेज में होगा। अमृत भारत स्टेशन योजना में देश के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। इस योजना में शामिल पांढुर्णा, जुन्नारदेव स्टेशन में पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया जा रहा हैं।
-विजय धवले, जोनल रेलवे सदस्य
Created On :   5 Aug 2023 6:44 PM IST