Panna News: डेढ़ माह से ट्रांसफार्मर जलकर खराब, तीन बस्तियों में छाया अंधेरा

डेढ़ माह से ट्रांसफार्मर जलकर खराब, तीन बस्तियों में छाया अंधेरा
  • डेढ़ माह से ट्रांसफार्मर जलकर खराब
  • तीन बस्तियों में छाया अंधेरा
  • पहाडीखेरा से ०६ किलोमीटर दूर धरमपुर का मामला, ग्रामीण परेशान

Panna News: पन्ना जिले की विकासखण्ड पन्ना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत धरमपुर अंतर्गत अनुसूचित जाति बस्ती में विद्युत की आपूर्ति हेतु लगा ट्रांसफार्मर जलकर बंद पडा हुआ है। विद्युत ट्रांसफार्मर बंद होने से अनुसूचित बस्ती के साथ ही आदिवासी बस्ती तथा गांव के एक अन्य बस्ती में अंधेरा छाया हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार गांव में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर की स्थिति करीब डेढ़ साल से सही होने के चलते लो वोल्टेज बिजली मिल रही थी जिससे किसी तरह से करीब २०० घरों में रहने वाले ग्रामीण काम चला रहे थे परंतु डेढ़ माह पूर्व खराब विद्युत ट्रांसफार्मर जलकर पूरी तरह से ठप्प हो गया है जिससे बस्तियों में विद्युत की आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई। ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के बाद ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग से संबंधित अधिकारियों तक कई बार जानकारी पहुंचाई जा चुकी है व ट्रांसफार्मर को सुधारकर विद्युत व्यवस्था बहाल किए जाने का अनुरोध किया जा चुका है किन्तु विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से अभी तक सिर्फ ट्रांसफार्मर बदले जाने का आश्वासन ही मिला है आजकल की बात कह रह ग्रामीणों के साथ विद्युत व्यवस्था को बहाल किए जाने को लेकर टालमटोली की जा रही है।

गर्मी तेजी के साथ बढ़ रही है और इसके चलते बिजली नहीं होने के चलते ग्रामीणों को तरह-तरह की परेशानियो का सामना करना पड रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में कुछ लोगों के निजी बोर है बिजली होने पर बोर से पानी की व्यवस्था हो जाती थी परंतु बिजली नहीं होने के चलते निजी बोर भी बंद हो गए है और बस्तियों के लोगों को करीब एक किलोमीटर दूर स्थित कुए तक जाकर पानी की व्यवस्था करनी पड रही है जिससे लोग काफी परेशान है। इसके साथ ही साथ ही बिजली के बंद होने चलते रात के समय घर में प्रकाश की व्यवस्था करने के लिए लोगों को परेशानी उठानी पड रही है कैरोसिन का तेल भी नहीं मिलता और इसके चलते खाद्य सामग्री बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले तेल का दीपक जलाकर किसी तरह से परेशानी उठाते हुए बिना बिजली के ग्रामीण दिन काट रहे हैं। बिजली नहीं होने के चलते इस भीषण गर्मी में लोगों के घरों के कूलर पंखे भी बंद पडे हुए है और दिन के समय और रात में भीषण गर्मी के चलते लोग सो नहीं पा रहे है। इतना ही नहंी मोबाइल चार्ज करने को लेकर भी ग्रामीणों को परेशान होना पड रहा है।

Created On :   22 April 2025 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story