Panna News: प्रसव के बाद महिला की हालत बिगड़ी हुई मौत, परिजनों का आरोप अजयगढ अस्पताल में नर्सों ने की लापरवाही

प्रसव के बाद महिला की हालत बिगड़ी हुई मौत, परिजनों का आरोप अजयगढ अस्पताल में नर्सों ने की लापरवाही
  • प्रसव के बाद महिला की हालत बिगड़ी हुई मौत
  • परिजनों का आरोप अजयगढ अस्पताल में नर्सों ने की लापरवाही

Panna News: शिशु, मातृ मृत्यु दर में कमी लाने को लेकर सरकार तथा स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा तरह-तरह के प्रबंधों का दावा किया जा रहा है। प्रसूता महिलाओ की सुरक्षित डिलेवरी हो एवं जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हो इस पर जोर भी दिया जा रहा है किन्तु जिले में स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्थाओं और अमले की लापरवाही के चलते प्रसूता महिलाओ और नवजातों की मौत के मामले सामने आ रहे है। आज एक प्रसूता महिला की प्रसव के बाद हालत बिगड जाने पर मौत हो जाने की घटना सामने आई है। घटित घटना के बाद मृतिका के परिजनों द्वारा अजयगढ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नर्साे पर प्रसूता की देखभाल व उपचार में लापरवाही के आरोप लगाये है पूरे मामले को लेकर जो जानकारी सामने आई है। उसके अनुसार अजयगढ के ग्राम देवगांव निवासी २८ वर्षीय महिला चेतना पिता वीरभान लोध रविवार की रात्रि करीब १० बजे प्रसव वेदना बढऩेे पर अजयगढ अस्पताल में भर्ती हुई।

महिला की स्थिति नार्मल थी और सुबह करीब ०४ बजे प्रसूता महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया। नवजात शिशु को जन्म देने के बाद अत्याधिक रक्त स्त्राव होने से महिला हालत बिगड गई और महिला की हालत बिगडने के बाद अस्पताल के स्टाफ द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना के लिए महिला को रेफर कर दिया गया और प्रसूता महिला अजयगढ से एम्बूलेंस में लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिला अस्पताल में भी महिला की हालत में सुधार नहीं हुआ। जिससे उसे रीवा मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया परंतु परिजनों द्वारा महिला को अच्छे उपचार की उम्मीद के साथ बांदा ले जाया जा रहा था परंतु रास्ते में ही महिला की मौत हो गई जिसके बाद परिजन महिला को वापिस अजयगढ लेकर आये और उनके द्वारा मृतिका के उपचार कार्य में नर्साे पर लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगाए। परिजनो का आरोप है कि हालत बिगडने के बाद रात्रि में सो रही नर्से बुलाने पर भी नहीं आई। मृतिका के ससुर लाल राम लोध ने मीडिया कर्मियो को बताया कि नर्साे द्वारा प्रसव कराने में भी अनाकानी की गई और जब मृतिका का प्रसव हुआ और अधिक रक्त बह जाने से हालत बिगडी तो पन्ना अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इनका कहना है

अजयगढ अस्पताल में महिला रात्रि में १० बजे भर्ती हुई थी सुबह ०४:१८ बजे शिशु का जन्म हुआ। रक्त अधिक निकलने से हालत को देखते हुए उसे पन्ना अस्पताल रेफर कर दिया और ०४:५० मिनट पर एम्बूलेंस से महिला को उपचार के लिए रवाना कर दिया गया जो कि पन्ना के अस्पताल में भर्ती हुई और उसके आगे की घटनाक्रम के बाद परिजन पन्ना के अस्पताल से बांदा ले जा रहे थे और रासते में मौत हो जाने के बाद अजयगढ अस्पताल लेकर आये महिला के उपचार में नर्साे की लापरवाही सामने नही आई है।

डॉ.सुनील अहिरवार

बीएमओ अजयगढ

अजयगढ अस्पताल से प्रसूता महिला रेफर होकर पन्ना अस्पताल में भर्ती हुई जिसकी हालत खराब थी। उपचार किया गया सेहत में सुधार हो रहा था। परिजनों के कहने पर महिला को रीवा मेडिकल कालेज रेफर किया गया। जिस पर परिजन उसे रीवा मेडिकल कालेज न ले जाकर निजी वाहन से बांदा लेकर जा रहे थे और रास्ते में उसकी मौत हो जाने की जानकारी सामने आई है।

डॉ. आलोक गुप्ता

सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय पन्ना

Created On :   22 April 2025 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story