Panna News: वन विभाग ने आयोजित की अनुपयोगी पेपर्स से बैग्स बनाने की कार्यशाला

- पन्ना में अनुपयोगी पेपर्स से बैग्स बनाने की कार्यशाला
- पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया गया
- वनरक्षक आशीष पाण्डेय की सराहनीय भूमिक रही
Panna News: वनमण्डलाधिकारी अनुपम शर्मा के निर्देशन एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी राजित द्विवेदी के समन्वय में 19 मार्च को दक्षिण वनमण्डल पन्ना अंतर्गत वन परिक्षेत्र शाहनगर की ग्राम वन समिति उमरिया में पुराने न्यूज पेपर से बैग, डलिया, फोटो फ्रेम, पर्स, लैपटॉप बैग इत्यादि उपयोगी वस्तुएं बनाने की कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला में प्रशिक्षण हेतु स्क्रैप शाला स्टार्टअप की फाउंडर सुश्री शिखा शाह एवं सदस्य सुश्री पूजा पटेल ने बनारस से आकर वन परिक्षेत्र शाहनगर की ग्राम वन समिति उमरिया में समिति सदस्यों को वेस्ट न्यूज पेपर से घरेलू उपयोग की सामग्री बनाने का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया। स्क्रैप शाला स्टार्टअप की पिच को लोकप्रिय टीवी शो शार्क टैंक पर भी दिखाया जा चुका है।
प्रशिक्षण के दौरान ग्राम वन समिति बिहरिया, धौवापुरा, महेवा, रोहनिया, टिकरिया एवं उमरिया के सक्रिय एवं इच्छुक लगभग 70-80 सदस्यों ने उपस्थिति होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। वन परिक्षेत्र शाहनगर के वनकर्मी भी सम्मिलित रहे। ग्रामीणों को स्वरोजगार और स्वयं के उपयोग हेतु न्यूजपेपर से बैग एवं अन्य वस्तुएं बनाना सिखाने के साथ ही उनको प्लास्टिक के उपयोग से बचने, प्लास्टिक से दुष्प्रभाव एवं पेपरबैग के लाभ के बारे में बताकर पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया गया।
प्रशिक्षण, कार्यशाला उपरांत सभी सदस्यों ने इस कार्यशाला के आयोजन हेतु वन विभाग को धन्यवाद दिया एवं कार्यशाला की प्रशंसा की। कार्यशाला के आयोजन में वनरक्षक आशीष पाण्डेय की सराहनीय भूमिक रही।
Created On :   21 March 2025 12:34 AM IST