Panna News: एमपी सरकार के बजट पर हमलावर किसान मजदूर नेता जयराम यादव, कहा - किसान और मजदूरों के साथ सरकार की वादा खिलाफी

- एमपी सरकार ने पेश किया बजट 2025 - 26
- किसान मजदूर नेता जयराम यादव ने साधा निशाना
- किसान और मजदूरों के साथ वादा खिलाफी करने का लगाया आरोप
Panna News: एकलव्य सेना के जिलाध्यक्ष किसान मजदूर नेता जयराम यादव ने मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा जारी किए गए वित्त बजट 2025–26 को किसानों, मजदूरों तथा महिलाओं को निराश करने वाला बजट बताया है तथा कहा है कि सरकार द्वारा चुनाव में जो वायदे किए थे उससे सरकार पीछे हट गई है। किसानों से गेहूं 2500 रूपए और धान 3100 रूपए में खरीदने के चुनावी वायदे पर इस बजट में चुप्पी साध ली गई है।
बजट में न तो लाडली बहनों के नये पंजीयन की बात कही गई है और न ही उनसे किए गए वायदे अनुसार 03 हजार रूपए प्रति माह देने की घोषणा की गई है। 01 लाख सरकारी भर्ती के मुद्दे पर भी बजट में कोई प्रावधान नहीं है।
सामाजिक क्षेत्र में भी आदिवासी और दलित समाज की कुल आबादी 37 प्रतिशत के आसपास है मगर सामाजिक क्षेत्र मे खर्च होना वाला बजट मात्र 06 प्रतिशत है। यादव ने कहा कि कुल मिलाकर यह बजट जन विरोधी और जनता की बुनियादी समस्याओ से मुंह मोडने वाला बजट है।
Created On :   18 March 2025 10:34 PM IST