शहीद को अंतिम विदाई: डीजीपी पहुंचे शहीद एएसआई के गांव, परिजनों को दी सांत्वना, हर संभव मदद का दिया भरोसा

डीजीपी पहुंचे शहीद एएसआई के गांव, परिजनों को दी सांत्वना, हर संभव मदद का दिया भरोसा
  • शहीद के परिजनों से मुलाकात कर बाधा ढाढस

डिजिटल डेस्क, सतना। मध्यप्रदेश पुलिस के मुखिया कैलाश मकवाना ने सोमवार सुबह कोठी थाना क्षेत्र के पवैया गांव पहुंचकर मऊगंज की घटना में शहीद हुए विशेष सशस्त्र बल के सहायक उपनिरीक्षक रामचरण गौतम के परिजनों से मुलाकात कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ढाढस बंधाया।

उन्होंने शहीद की पत्नी पुष्पा गौतम, बेटों और परिवार के अन्य सदस्यों को विभाग की तरफ से हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया, तो बेटों से शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी लेते हुए बड़े भाई से परिवार के एक सदस्य को नौकरी के लिए चयन करने पर भी चर्चा की। शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि करने के पश्चात डीजीपी सडक़ मार्ग से भोपाल के लिए रवाना हो गए।

ये रहे मौजूद

डीजीपी कैलाश मकवाना के साथ कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह, कोठी थाना प्रभारी एवं प्रोबेशनर आईपीएस मनीष भारद्वाज समेत जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। गौरतलब है कि 25वीं बटालियन एसएएफ के एएसआई रामचरण गौतम 15 मार्च को मऊगंज के गडऱा गांव में हुए घटनाक्रम के दौरान हमले में शहीद हो गए थे।

Created On :   18 March 2025 1:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story