कांग्रेसजनों ने सीधी घटना को लेकर सौंपा ज्ञापन, घटना को बताया भाजपा का असली चाल-चरित्र और चेहरा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के रैपुरा तहसील मुख्यालय में आज मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के नेतृत्व में तहसीलदार रैपुरा को मध्य प्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। उपस्थित कांग्रेसजनों ने ज्ञापन के माध्यम से सीधी से भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला के प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला द्वारा आदिवासी युवक के ऊपर विगत दिनों पेशाब कर दी गई थी।
जिसे निंदनीय बताते हुए कहा कि सर्व समाज को झकझोर कर रख देने वाली इस घटना से प्रदेश भर में जबरदस्त आक्रोश है। राज्यपाल के नाम सौंपे गए इस ज्ञापन में प्रवेश शुक्ला के द्वारा किए गए इस कार्य को लेकर कठोरतम कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने के दौरान इन्द्रकुमार चौधरी, मुरारी जीत जमुनिया, ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेश सोनी, देवकीनंदन सोनी, प्रेम सिंह परस्ते, नन्नाई लोधी, मन्नू लाल चौधरी, उमेश प्रजापति, पप्पू आदिवासी, बेड़ी आदिवासी सहित सैकड़ों की संख्या में अनुसूचित जाति विभाग के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Created On :   5 July 2023 9:27 PM IST