Chhindwara News: एमबीबीएस स्टूडेंट के गायब होने से मचा हडक़ंप, पुलिस ने साइबर टीम की मदद से चित्तोडग़ढ़ से खोज निकाला

एमबीबीएस स्टूडेंट के गायब होने से मचा हडक़ंप, पुलिस ने साइबर टीम की मदद से चित्तोडग़ढ़ से खोज निकाला
  • छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज से गायब हुआ था छात्र
  • कॉलेज प्रबंधन ने कोतवाली थाने में लिखाई थी शिकायत
  • एमबीबीएस नहीं करना चाहता छात्र

Chhindwara News। एमबीबीएस प्रथम वर्ष का एक स्टूडेंट हॉस्टल से अचानक गायब हो गया था। स्टूडेंट के गायब होने से छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में हडक़ंप मच गया था। कॉलेज प्रबंधन ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत की थी। पुलिस ने साइबर की मदद से युवक को राजस्थान के चित्तोडग़ढ़ से दस्तयाब किया है। युवक को परिजनों ने अपने साथ जोधपुर ले गए है।

सिम्स हॉस्टल बार्डन डॉ.हेमंत अहिरवार ने बताया कि राजस्थान जोधपुर निवासी छात्र एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। बीते अक्टूबर माह से छात्र सिम्स के हॉस्टल में रह रहा है। दीपावली की छुट्टियों के बाद वह 17 नवम्बर को वापस कॉलेज लौटा था। 18 नवम्बर की दोपहर छात्र अचानक गायब हो गया था। काफी तलाश के बाद डीन डॉ. अभय सिन्हा के निर्देश पर कोतवाली पुलिस में लिखित शिकायत की गई थी। 20 नवम्बर की सुबह 5 बजे पुलिस की साइबर टीम को छात्र की लोकेशन चित्तोडग़ढ़ में मिली थी। इसके बाद छात्र को परिजनों के हवाले किया गया है। इस मामले में एसआई नारायण बघेल ने बताया कि छात्र के अचानक गायब होने की शिकायत मिली थी। छात्र अभी परिजनों के साथ है उसके बयान से स्पष्ट होगा कि वह कॉलेज से क्यों भागा था।

एमबीबीएस नहीं करना चाहता युवक

सिम्स हॉस्टल बार्डन डॉ.हेमंत अहिरवार ने बताया कि छात्र के साथियों से चर्चा की गई थी। जिससे यह बात सामने आ रही है कि छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई नहीं करना चाहता। वह जोधपुर में अपना पैतृक व्यवसाय करना चाहता है। संभवत: इसी वजह से प्रबंधन को सूचना दिए बिना युवक कॉलेज छोडक़र घर जाने के लिए निकल गया था।

Created On :   23 Nov 2024 10:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story