Chhindwara News: भिमालगोंदी रेलवे स्टेशन में बना एफओबी

भिमालगोंदी रेलवे स्टेशन में बना एफओबी
  • एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म के बीच सुरक्षित आवागमन
  • सुविधा के लिए बनाया 25 मीटर लंबा फुट ओवरब्रिज
  • यात्रियों को अब रेल की पटरियों से होकर नहीं जाना पड़ेगा

Chhindwara। छिंदवाड़ा से इतवारी रेलखंड के बीच स्थित भिमालगोंदी रेलवे स्टेशन में एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए यात्रियों को अब रेल की पटरियों से होकर नहीं जाना पड़ेगा। एक से दूसरे प्लेटफार्म के बीच सुरक्षित आवागमन के लिए यहां पर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण किया गया है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-छिंदवाड़ा रेलखंड के भिमालगोंदी रेलवे स्टेशन में एफओबी का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इस एफओबी की लंबाई करीब 25.26 मीटर है। इस एफओबी के निर्माण पूर्ण होने से अब यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर 1 से प्लेटफार्म नंबर 2 के बीच आसान और सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सकेगी।

ढाई घंटे देरी से पहुंची पातालकोट एक्सप्रेस

फिरोजपुर से सिवनी के बीच चलने वाली पातालकोट एक्सप्रेस शनिवार को करीब ढाई घंटे की देरी से छिंदवाड़ा पहुंची। ट्रेन के इंतजार में यात्री परेशान होते रहे। फिरोजपुर से छिंदवाड़ा की ओर चलने वाली पातालकोट एक्सप्रेस क्रमांक 14624 शनिवार को निर्धारित समय सुबह 5.50 बजे के स्थान पर सुबह 8.20 बजे छिंदवाड़ा आई। यहां से ट्रेन सुबह 8.32 बजे सिवनी की ओर रवाना हुई। इसके बाद सिवनी से सुबह 9 बजे के निर्धारित समय के स्थान पर ट्रेन सुबह 11.15 बजे छिंदवाड़ा आई और 11.25 बजे फिरोजपुर की ओर रवाना हुई।

Created On :   10 Nov 2024 10:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story