Panna News: स्कूटी की टक्कर से मोटर साइकिल सवार युवक घायल

- पन्ना में सड़क हादसा
- स्कूटी और मोटर साइकिल की टक्कर
- घटना में बाइक सवार युवक घायल
Panna News: पवई थाना स्थित बराहे में तालाब के पास स्कूटी की टक्कर से मोटर साइकिल सवार युवक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की घटना सामने आई है। फरियादी अनिल पिता छोटे लाल यादव उम्र 18 वर्ष निवासी कोठी मझगवां थाना सिमरिया जिला पन्ना ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक 14 मार्च को वह अपनी बहिन के यहां ग्राम सगरा परूषोत्तम यादव के साथ गया था और शाम को वापिस लौट अपनी मोटर साइकिल से परूषोत्तम यादव के साथ लौट रहा था।
रास्तें करही रोड पर स्कूटी क्रमांक एमपी-35-जेडडी-5539 का चालक तेज रफ्तार के स्कूटी चलाते हुए आया और उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे मैं और मोटरसाइकिल चला रहा परूषोत्तम यादव मोटर साइकिल सहित जमीन पर गिर गए।
दुर्घटना पर मुझे बांये हाथ व दाहिनें घुटने में चोटे आई हैं। आँख में भी लगा है सीने दर्द हो रहा है परूषोत्तम यादव को कोई चोट नहीं आई हैं। घटना के बाद मेरा इलाज पवई अस्तपाल में हुआ। फरियादी की रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा 281, 125(ए) तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत मामला कायम कर विवेचना मे लिया गया।
Created On :   19 March 2025 1:31 AM IST