छिंदवाड़ा: कुकड़ीखापा जलकुंड में डूबा युवक, मौत
- चचेरे भाई और दोस्तों के साथ नागपुर से घूमने आया था युवक
- दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया
- नहाते वक्त वह पानी की गहराई में चला गया
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में उमरानाला चौकी क्षेत्र के कुकड़ीखापा के जलप्रपात की सुंदरता देखने और पिकनिक मनाने नागपुर से आए पांच दोस्तों के ग्रुप में से एक युवक नहाते वक्त जलकुंड में डूब गया। दोस्तों ने युवक को बचाने का प्रयास किया और मदद के लिए चीखपुकार मचाई। आसपास मौजूद लोगों की मदद से जब तक युवक को बाहर निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
चौकी प्रभारी महेन्द्र भगत ने बताया कि नागपुर के सालईगोदनी निवासी 20 वर्षीय हिमांशु पिता मनोहर कराड़भाजने रविवार को अपने चाचा के दो बेटों और दोस्तों के साथ कुकड़ीखापा घूमने आया था। जलप्रपात घूमने आए युवक नीचे जलकुंड तक उतर गए थे। हिमांशु कुंड में नहाने उतर गया। नहाते वक्त वह पानी की गहराई में चला गया। पानी में डूबने से हिमांशु की मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया
हिमांशु पानी की गहराई से निकलने का प्रयास कर रहा था। हिमांशु को पानी में डूबता देख चचेरे भाई और दोस्तों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। कुंड की गहराई अधिक होने की वजह से हिमांशु पानी में डूब गया।
Created On :   15 July 2024 9:20 AM IST