Yograj Singh On Yuvraj Singh: विश्व कप जिताने के बाद अगर युवराज... पिता योगराज ने 2011 वर्ल्ड कप को लेकर की टिप्पणी

विश्व कप जिताने के बाद अगर युवराज... पिता योगराज ने 2011 वर्ल्ड कप को लेकर की टिप्पणी
  • पिता योगराज ने 2011 वर्ल्ड कप को लेकर की टिप्पणी
  • विश्व कप जिताने के बाद अगर युवराज मर भी जाते तो मुझे गर्व होता - योगराज सिंह
  • 2011 वर्ल्ड कप में निभाई थी अहम भूमिका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2011 का विश्व कप एक यादगार लम्हा था। इसमें टीम इंडिया को जीत दिलाने में तूफानी बल्लेबाज युवराज सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में टीम के लिए कुल 362 रन बनाए थे। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। लेकिन इस दौरान उन्हें कैंसर जैसे घातक बीमारी तक झेलना पड़ी थी। इसे लेकर अब उनके पिता योगराज सिंह ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि अगर मैच जीताने के बाद उनकी मौत भी हो जाती तो मैं बहुत गौरवानवित महसूस करते।

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, "हमारे देश के लिए, अगर युवराज सिंह कैंसर से मर भी जाते और भारत को वर्ल्ड कप दिला देते, तो मैं एक गौरवान्वित पिता होता। मुझे अब भी उस पर बहुत गर्व है। ये बात मैंने उन्हें फोन पर भी बताई है। मैं चाहता था कि वो तब भी खेले जब वह खून की उल्टी कर रहा था। मैंने उससे कहा 'चिंता मत करो, तुम नहीं मरोगे। भारत के लिए ये वर्ल्ड कप जीतो।"

आगे उन्होंने ये भी कहा, "युवराज सिंह, अगर उन्होंने अपने पिता की तरह 10 फीसद भी मेहनत की होती तो वह एक महान क्रिकेटर बन गए होते।"

कैसा रहा था 2011 में युवी का प्रदर्शन

2011 के वर्ल्ड कप की बात की जाए तो, इस दौरान युवी ने टीम के लिए बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया था। बल्लेबाजी के दौरान युवराज ने 90.50 की औसत से 362 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 15 शिकार किए थे।

Created On :   12 Jan 2025 11:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story