Sudirman Cup 2025: ना सिंधु और ना ही प्रणॉय, टूटा भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना, इंडोनेशिया के खिलाफ मैच में मिली 1-4 से हार

ना सिंधु और ना ही प्रणॉय, टूटा भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना, इंडोनेशिया के खिलाफ मैच में मिली 1-4 से हार
  • इंडोनेशिया के खिलाफ मैच में भारत को मिली 1-4 से हार
  • टूटा भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना
  • ना सिंधु और ना ही प्रणॉय, फेल हुए टीम इंडिया के सितारे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन में खेले जा रहे सुदीरमन कप 2025 में भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना एक बार फिर टूट गया। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया इंडोनेशिया के खिलाफ मैच में हार के बाद ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई है। बता दें, मंगलवार को भारत और इंडोनेशिया के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया को 1-4 के स्कोर से हार का सामना करना पड़ा।

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत की ये लगातार दूसरी हार है। इससे पहले भारत को डेनमार्क के खिलाफ टूर्नामेंट में खेले गए पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। बता दें, रविवार को डेनमार्क के खिलाफ मैच में टीम इंडिया 1-4 से हार गई थी।

इंडोनेशिया के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मैच में भारत की शुरुआत काफी शानदार रही थी। ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो ने मिक्स्ड डबल्स में शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की थी। दुनिया की 17वें नंबर की जोड़ी ने पहले गेम में 10-21 से मिली हार से उबरते हुए रेहान कुशारजंतो और ग्लोरिया विदजाजा को एक घंटे 10 मिनट तक चले मैच में 10-21, 21-18, 21-19 से मात दिया था।

हालांकि, ओलंपिक पदक विजेता भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु एक बार फिर से आउट ऑफ फॉर्म दिखीं। उन्हें दुनिया की 18वें नंबर की खिलाड़ी को पुत्री कुसुमा वर्दानी के खिलाफ सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, दूसरे गेम में उन्होंने वापसी की कोशिश की थी लेकिन निर्णायक गेम के लिए उनमें दमखम नहीं था।

पुरुष एकल में एचएस प्रणॉय ने भारत को एक अच्छी शुरुआत दिलाई और दुनिया के 6ठे नंबर के खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी के खिलाफ पहला गेम 21-19 से जीत लिया। हालांकि, प्रणॉय अपने फॉर्म को बरकरार रखने में असफल रहे और एक घंटे 13 मिनट तक चले मुकाबले में अगले तीन गेम हार गए।

भारत की उम्मीदें अब महिला युगल पर टिकी थीं, जहां प्रिया कोंजेंगबाम और श्रुति मिश्रा को लैनी त्रिया मायासरी और सिती सिल्वा रामधंती ने सीधे गेम में हरा दिया। अंतिम पुरुष युगल मैच में हालात बद से बदतर होते चले गए, क्योंकि हरिहरन अम्साकरुनन और रेथिना सबपति भी सीधे गेम में हार गए, जिससे भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

Created On :   30 April 2025 12:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story