U-19 T-20 World Cup Match Preview: फाइनल मैच में आमने-सामने होंगे भारत और साउथ अफ्रीका की विमेंस टीम, खिताब बचाने के इरादे से उतरेगा डिफेंडिंग चैंपियन भारत

फाइनल मैच में आमने-सामने होंगे भारत और साउथ अफ्रीका की विमेंस टीम, खिताब बचाने के इरादे से उतरेगा डिफेंडिंग चैंपियन भारत
  • फाइनल मैच में आमने-सामने होंगे भारत और साउथ अफ्रीका की विमेंस टीम
  • खिताब बचाने के इरादे से उतरेगा डिफेंडिंग चैंपियन भारत
  • पिछले सीजन में भी जीता था भारत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विमेंस अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को मात देने के बाद टीम इंडिया टूर्नामेंट के खिताबी जंग में आज साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीम का सामना करने वाली है। टूर्नामेंट के पिछले सीजन में जीत के बाद इस बार भी डिफेंडिंग चैंपियन खिताब का बचाव करने के इरादे से उतरेगी। क्रिकेट प्रशंसक को भी उम्मीदें हैं कि दोनों टीमों के बीच मलेशिया की राजधानी कुआलालुंपुर में भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से खेला जाने वाला ये मुकाबला काफी रोमांच से भरा हो सकता है।

फाइनल मैच से पहले दोनों टीमों के टूर्नामेंट में अब तक के सफर की बात करें तो, दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अपना संयम बरकरार रखा था जिसकी वजह से उन्होंने जीत हासिल की थी। मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को को पांच विकेट से मात दिया था। वहीं, भारतीय महिला टीम ने भी सेमीफाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। मैच में उन्होंने इंग्लैंड की टीम को नौ विकेट से धूल चटाई थी।

पिच और मौसम रिपोर्ट

पिच रिपोर्ट और मौसम की बात करें तो, बायुएमास ओवल की पिच गेंदबाजों, खासकर स्पिनरों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई है। सेमीफाइनल में स्पिनरों के लिए यह सतह काफी मददगार रही थी। तेज गेंदबाजों को नई गेंद से कड़ी मेहनत करनी होगी। वहीं, बल्लेबाजों को जल्दी ही अपनी नजरें जमानी होंगी और ढीले होने से पहले सतर्क रहना होगा। अब तक के रुझान से पता चलता है कि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों का पलड़ा भारी रहा है। उम्मीद है कि टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करेगा और विपक्षी टीम को मुश्किल में डाल देगा।

फाइऩल मैच के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की टीम

भारत

निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके, जी तृषा, कमलिनी जी, भाविका अहिरे, ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस।

साउथ अफ्रीका

जेम्मा बोथा, सिमोन लॉरेन्स, फे काउलिंग, कायला रेनेके (कप्तान), काराबो मेसो (विकेटकीपर), मिके वैन वूर्स्ट, सेशनी नायडू, लुयांडा नज़ुज़ा, एशले वैन विक, मोनालिसा लेगोडी, नथाबिसेंग निनी, दियारा रामलाकन, जे लेह फिलेंडर , डिएड्रे वैन रेंसबर्ग, चैनल वेंटर।

Created On :   2 Feb 2025 2:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story